हरियाणा-सोनीपत : मांगों की अनदेखी करने तथा भ्रष्टाचार के मामले में छूट देने के विरोध में 11 जुलाई 2023 को एचएसवीपी मुख्यालय पंचकूला पर उच्चअधिकारियों का पुतला दहन और रोष प्रदर्शन किया जाएगा-आर.के.नागर

हरियाणा-सोनीपत : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 तथा हरियाणा कौशल रोजगार निगम कर्मचारी मंच की सामूहिक समीक्षा बैठक का आयोजन दोपहर एचएसवीपी परिसर यूनियन कार्यालय सैक्टर 15 में किया गया। सभा की अध्यक्षता आर.के.नागर ने की और संचालन HKRN कर्मचारी मंच के प्रदेश महासचिव टीनू मदान ने किया।

सभा को प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर तथा विजेंद्र कुमार शर्मा और महावीर सिंह नागर ने संबोधित करते हुए सामूहिक रूप से एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक तथा चीफ विजिलेंस ऑफिसर और सेक्रेटरी सहित चीफ इंजीनियर पंचकूला पर अपनी लंबीत मांगों की अनदेखी करने व EPF/ESI के शेयर ना देने तथा भ्रष्टाचार के मामलों में दोषियों को संरक्षण और छूट देने तथा गुंडागर्दी करने वाले तथा जान से मारने की धमकी देने वालों पर कार्रवाई न करने की और रिश्वत लेकर गलत प्रमोशन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई न करने, हरे और सूखे पेड़ चोरी से काट कर बेचने वालों के खिलाफ जांच न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, इन सब के विरोध में 11 जुलाई 2023 को राज्य भर के हुड्डा कर्मियों द्वारा एचएसवीपी मुख्यालय सैक्टर 6 पंचकूला के गेट पर प्रदर्शन करके उपरोक्त सभी लापरवाह, तानाशाह, एवं भ्रष्टाचारियों के विरोध में मुरादाबाद के नारे लगाकर रोष प्रदर्शन किया जाएगा तथा इन सब का सामूहिक पुतला दहन किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर ने बताया कि, पिछले वर्ष से अब तक तीन बार अधिकारियों ने यूनियन शिष्टमंडल को बुलाकर वार्ता की है और कुछ मांगों को माना है, परंतु आज तक उन्हें लागू नहीं किया गया है। इसके बाद यूनियन शिष्टमंडल ने दिनांक 6 जून 2023 को माननीय महामहिम राज्यपाल जी को तथा दिनांक 10 जून 2023 को माननीय श्रम रोजगार मंत्री को सोनीपत में ज्ञापन दिए जा चुके हैं। इसके बाद 19 जून 2023 को इन उच्च अधिकारियों को 10 जुलाई 2023 से पहले मांगें मानने जाने का पत्र जारी करने का अनुरोध किया हुआ है अन्यथा 11 जुलाई 2023 को रोष प्रदर्शन और पुतले दहन का नोटिस दिया हुआ है। परंतु आज तक ऊंच अधिकारियों ने किसी भी मांग का कोई पत्र जारी नहीं किया है और ना युवा वार्ता के लिए निमंत्रण पत्र भेजा है। इसलिए मजबूर होकर 11 जुलाई 2023 को एचएसवीपी मुख्यालय पर राज्य भर के कर्मचारियों की ओर से रोष प्रदर्शन तथा पुतला दहन किया जाएंगा।

आज की समीक्षा बैठक में निम्न पदाधिकारी उपस्थित रहे बिजेंद्र कुमार शर्मा, सुरेश कुमार रोहिल्ला, पुष्कर नागर, बिजेंदर रिवाल, ध्रुव कुमार, समेश कुमार, राजकुमार, सुरेंद्र रंगा, राजेंद्र राठी, समेहै सिंह, जोगिंदर सिंह, महेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश, महावीर सिंह, अरुण कुमार, पुष्पेंद्र शर्मा, जीवन लाल, अश्वनी शर्मा, शुभम कुमार, योगेश नागर, बंसीलाल, जगबीर सिंह, शमशेर सिंह, राकेश और राहुल उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget