झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र की जनता की मांग पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा खेतड़ी डिपो को 8 नई अनुबंधित बसें दी गई हैं। शुक्रवार को डिपो परिसर में बसों का विधिवत रूप से पूजन कर शुभारंभ किया गया। अब खेतड़ी क्षेत्र के लोगों को दिल्ली और हरिद्वार के लिए परिवहन की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी।
खेतड़ी डिपो प्रबंधक दिलदार सिंह ने बताया कि राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से खेतड़ी डिपो को 8 नई बसें उपलब्ध करवाई गई हैं। इन बसों के आने से खेतड़ी क्षेत्र की जनता को परिवहन की अधिक सुविधा मिलेगी। निगम द्वारा खेतड़ी में दी गई सभी बसें बीएस सिक्स मॉडल की है, जिन्हें आम जनता आसानी से यात्रा कर पाएगी।
आमजन की सुविधाओं को देखते हुए खेतड़ी डिपो द्वारा इन बसों को खेतड़ी सीकर दिल्ली, खेतड़ी दिल्ली झुंझुनू हरिद्वार मार्ग पर संचालित किया जाएगा। पहले खेतड़ी डिपो की ओर से दिल्ली, झुंझुनू, हरिद्वार व सीकर रूट पर चार बसें चलाई जा रही थी, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ाकर आठ कर दी जाएगी। डिपो को जल्द ही और बसें मिलने की उम्मीद है, जिनको यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार लोकल रूट पर संचालित किया जाएगा।
वर्तमान में खेतड़ी डिपो में 56 बसे हो गई हैं, जो विभिन्न मार्गों पर चल रही हैं। खेतड़ी डिपो की ओर से वर्तमान में खेतड़ी से जोधपुर, दिल्ली, हरिद्वार, भिवानी, बठिंडा, हिसार, जयपुर सहित अन्य मार्गों पर बसों का संचालन किया जा रहा है तथा यात्रियों को राजस्थान रोडवेज की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि डिपो पर पड़ने वाले यात्री भार को देखते हुए रोडवेज मुख्यालय को ओर नई बसें उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। डिपो को मिली बसों के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मिठाई बांटी गई और बसों का संचालन शुरू करवाया गया।
इस मौके पर डिपो के मुख्य प्रबंधक दिलदार सिंह, प्रबंधक यातायात अनिल कुमार सेवदा, प्रबंधक संचालन सिद्धार्थ सैनी, डीजल इंचार्ज विक्रम गुर्जर, करतार शर्मा, कृष्ण कुमार, उपेंद्र सिंह, राज गुर्जर, दीपक सिंह सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।