गाजियाबाद : सोसायटी में रखे बड़े ट्रांसफार्मर में भीषण आग, जनरेटर में हुआ ब्लास्ट, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

गाजियाबाद के इंदिरापुरम सोसायटी अरिहंत हार्मनी में रखे बड़े ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि पहले जनरेटर में आग लगी उसके बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। इसके बाद जनरेटर के सामने वाले चार फ्लैटों में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी की दूसरी सोसायटी के ट्रांसफार्मर तक को उसने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

 

जानकारी देते हुए गाजियाबाद में दमकल विभाग के चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि फायर स्टेशन वैशाली को सूचना मिली कि थाना इंदिरापुरम के अहिंसाखंड-2 में अरिहंत हार्मनी सोसायटी है, जिसमें आग लग गई है। तत्काल दमकल कर्मियों के साथ पांच फायर टैंकर मौके पर भेजे गए। मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने देखा की सोसाइटी में रखे जनरेटर में आग लगी है। इसके बाद उसमें ब्लास्ट हो गया। जिसके चलते जनरेटर के सामने वाले चार फ्लैटों में आग लग गई।

 

 

 

 

आनन-फानन में दमकल कर्मियों ने दो तरफ से हौज लाइन फैला कर आग पर काबू पाने की कोशिश की साथ ही पीछे वाले फ्लैटों में रहने वाले सभी लोगों को बाहर निकाल। आग इतनी भीषण थी कि पड़ोस की सोसाइटी के जनरेटर तक को उसने चपेट में ले लिया। पांच दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद काफी देर पर आग पर काबू पाया। जनरेटर में आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है।

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget