About us- janhit

janhit times

janhit times

देश में कई मीडिया संस्थान हैं, तो हमारे चैनल में क्या खास है… जनहित… जैसा नाम, वैसा काम. हम यहां केवल जनहित से जुड़े मुद्दों पर बात करते हैं. हमारी टीम के अनुभवी लोग ग्राउंड जीरो पर जाते हैं, और उन मुद्दों पर बात करते हैं जिन तक ना लोगों की आंखें पहुंचती हैं और ना ही दूसरे कैमरों की नजर. इसके साथ ही आपको हम सुनाएंगे किस्से, कहानियां देश दुनिया से… सियासत के गलियारों से, बड़े-छोटे पर्दे तक. जनहित का काम है लोगों तक जाना, हमारी इस वेबसाइट में आपको आपके सरीखे की हर ख़बर, वो हर बात जिससे आपका वास्ता है।

तीन साल के अपने सफर में आपके जनहित टाइम्स ने अपने दर्शकों यानी की आपसे एक अटूट रिश्ता बना लिया है। हमारे चैनल पर हमारे दर्शकों को वो हर खबर मिलती है जो उनके सरीखे की है। फिर चाहे वो दुनिया की हलचल हो या देश में चल रही उठा पटक, चाहे बड़े परदे का शोर शराबा या छोटे परदे की कहानी। स्पोर्ट्स के मैदान से लेकर राजनीति की पारी तक, हमारी टीम उस हर ख़बर का पीछा करती है जिससे है आपका सरोकार। विडियोज के इस दौर में हमारे कोशिश रहती है आपसे कुछ न छूटे। जनहित जैसा नाम है वैसा ही इसका काम है। बात जनसरोकार की करना। वो मुद्दे जिन तक आपकी आंखें न पहुंचे, पहुंचे हैं हम। 55.7k सब्सक्राइबर्स के साथ हम चाहते हैं हमारा परिवार निरंतर बढ़ता रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget