खेल : CSK की हार का कारण बने MS धोनी ? इस तरह पहुंचाया RCB को फायदा!

अपने आखिरी लीग मैच में बेंगलुरु ने जबरदस्त अंदाज में चेन्नई को 27 रन से हरा कर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। हैरानी की बात ये है कि एमएस धोनी भी बेंगलुरु से ये जीत नहीं छीन सके। इसके उलट धोनी की छोटी लेकिन तेज पारी ने तो अनजाने में ही RCB की मदद कर दी, जिसमें इस सीजन के सबसे लंबे छक्के का हाथ रहा, जो धोनी के बल्ले से ही निकला। दरअसल, बेंगलुरु को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इस मैच में चेन्नई को कम से कम 18 रन के अंतर से हराने की जरूरत थी। उसने पहले बैटिंग करते हुए 218 रन बनाए भी।

 

इसके बाद चेन्नई मुसीबत में फंसदी दिख रही थी। यहां पर एमस धोनी और रवींद्र जडेजा ने मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की और टीम को क्वालिफिकेशन के करीब पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में चेन्नई को 17 रन बनाने थे, जिससे वो हार के बावजूद क्वालिफाई कर सकती थी। बस इस ओवर की पहली बॉल ही चेन्नई पर भारी पड़ गई। 20वें ओवर में धोनी स्ट्राइक पर थे और उनके सामने अनुभवहीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल थे। दयाल की पहली ही गेंद को धोनी ने लॉन्ग लेग बाउंड्री के बाहर 6 रनों के लिए पहुंचा दिया।

 

ये सिर्फ बाउंड्री के बाहर ही नहीं, बल्कि सीधे छत को पार करते हुए बाहर स्टेडियम के बाहर ही पहुंच गई। ये 110 मीटर लंबा छक्का थो, जो इस सीजन में एक रिकॉर्ड है। इसने CSK को उम्मीद दिलाई क्योंकि 5 गेंदों में 11 रन ही चाहिए थे।

 

छक्के के बाद अगली ही गेंद दयाल ने धीमी रखी, जो एकदम परफेक्ट साबित हुई और धोनी का शॉट सीधे फील्डर के हाथ में गया। बची हुई 4 गेंदों में भी दयाल ने ऐसी ही गेंदबाजी की और सिर्फ 1 रन देकर RCB को न सिर्फ मैच जिताया, बल्कि प्लेऑफ में भी पहुंचा दिया।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget