महोबा : थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की पिटाई से महिला के अचेत होने पर मचा हड़कंप, सीओ बोले- रास्ते मे गिरकर हुई अचेत

महोबा जिले में थाने के अंदर पुलिसकर्मियों द्वारा महिला से मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। पुलिसकर्मियों की पिटाई से अचेत हुई महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ तैनात डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घर जाते समय महिला के रास्ते में गिरकर अचेत होने की बात कहकर मामले की जाँच कर कार्यवाही की बात कही है। महिला द्वारा पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है। सीओ ने अस्पताल पहुंच पीड़िता से पूछताछ कर उसे न्याय का भरोसा दिया है।

 

दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के जकरिया पीर इलाके से जुड़ा है जहाँ की रहने वाली शांति प्रजापति नामक महिला का पड़ोसी के घर में बकरी घुसने को लेकर मामूली विवाद हो गया था,आरोप है कि जिसके बाद पड़ोसी दबंग ने उसकी दो बकरियों को बंद कर लिया और बेरहमी से पीटकर एक बकरी का पैर तोड़ दिया ,और दूसरी बकरी को कुछ खिला दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई। आरोप है कि बजरिया पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराने जाने के दौरान पड़ोसी दबंगों द्वारा शिकायत करने से मना कर डरा धमकाकर भगा दिया गया। पीड़िता शांति ने आरोप लगाया कि उसके बाद पड़ोसियों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी जिस पर दोनों पक्षों को महिला थाने बुलाया गया। आरोप है जहाँ पति के साथ पहुँची शांति के साथ थाने में मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने मारपीट कर दी जिसके बाद शांति थाने में ही अचेत हो गई। आनन फानन में महिला पुलिसकर्मियों एवं शांति के पति वीरेन्द्र प्रजापति द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां तैनात डॉक्टर की देखरेख में उसका इलाज चल रहा है।

 

महिला थाने में पुलिस पिटाई से अचेत हुई महिला के पति वीरेन्द्र ने बताया कि पड़ोसियों के घर में उसकी दो बकरियाँ घुस गई थीं जिसकी वजह से विवाद हो गया था,पड़ोसियों द्वारा एक बकरी को बेरहमी से पीटा गया जिसके चलते उसका एक पैर फ्रैक्चर हो गया जबकि दूसरी बकरी को कुछ खिला दिया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई,शिकायत करने बजरिया पुलिस चौकी गया था लेकिन पड़ोसी दबंग ने रास्ते मे रोककर धमकाया और वापस घर भेज दिया,उसके बाद उन्हीं लोगों द्वारा महिला थाने में फर्जी शिकायत दर्ज करा दी गई,पत्नी को महिला थाने बुलाया गया था जहाँ में उसको लेकर पहुंचा तभी वहाँ मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने मेरी पत्नी शांति की पिटाई कर दी जिससे शांति मौके पर अचेत होकर गिर गई।

 

पीड़िता शांति ने बताया कि पड़ोसियों के घर में बकरी घुस गई थीं जिसके बाद हुए विवाद ने पड़ोसियों द्वारा उसकी और बच्चों की पिटाई की गई,हमलोग शिकायत करने बजरिया पुलिस चौकी जा रहे थे दबंगों ने रास्ते में रोककर हमें धमकाया और वापस घर भेज दिया,दबंगों ने उल्टा महिला थाने में हमारी फर्जी शिकायत दर्ज करा दी जिस पर महिला थाने में मुझे बुलाया गया था में अपने पति के साथ थाने में गई थी वहाँ मौजूद महिला पुलिसकर्मियों द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई जिससे में वहीं गिरकर बेहोश हो गई।

 

सीओ सदर दीपक दुबे ने बताया कि दो पक्षों में विवाद की शिकायत पर महिला थाने में दोनों पक्षों को बुलाया गया था और दोनों पक्षों को समझाबुझाकर वापस घर भेजा गया। घर जाते समय रास्ते मे शांति पत्नी वीरेन्द्र गिर गई जिसकी वजह से उसके सर में हल्की चोट आई है उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहाँ तक पुलिस के द्वारा दुर्व्यवहार की बात है उसके सम्बन्ध में जाँच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget