झुंझुनूं : शहीद पीरूसिंह की 75वी  पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल द्वारा झुंझुनूं स्थित पीरूसिंह स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया

झुंझुनूं : शहीद पीरूसिंह की 75वी  पुण्यतिथि के अवसर पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र छावसरी व गणेश तिवारी के नेतृत्व में झुंझुनूं स्थित पीरूसिंह स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित किया गया व पुष्पांजलि की गई व उनकी शहादत को नमन करते हुए 2 मिनट का मोन रखा गया पूर्व मंडल अध्यक्ष  सुरेन्द्र सिंह ने शहीद की वीरगाथा के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया कि किस तरह से 1947 की भारत पाकिस्तान की लड़ाई में अपने साहस और वीरता का परिचय देते हुए मातृभूमि के लिए अपना बलिदान दिया था उनके साहस को देखते हुए तत्कालीन भारत सरकार ने 1952 में  उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया था।

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं में ललित जोशी, पंकज टेलर, दीपक स्वामी, पंकज बावलिया, सम्पत सिंह तवर, लीलाधर पुरोहित, कैलाश कुमावत, बुधराम कुमावत, महावीर सोनी, गणेश सोनी, कपिल सोनी, ज्योतिप्रकाश शर्मा, संदीप गोयल, सौरभ जोशी, महेंद्र सोनी मंडावरा, सुनील मोरवाल, पंकज रोहिल्ला आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने कहा कि यहां की पावन वीर भूमि को वे नमन करते है, जिस भूमि पर ऎसे लाल जन्म लेते है। उन्होंने कहा आज की युवा पीढी से आह्वान किया कि वे इन शहीदों के बलिदान से प्रेरणा ले और देश की उन्नति में अपना योगदान देवें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह सहित शहर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget