हमीरपुर : जिलाधिकारी ने बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आज गुरुवार को जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद में गत दिनों हुई अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का मुआयना कर बाढ़ से प्रभावित फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान DM ने हमीरपुर के अंतर्गत मेरापुर, संगम, भोला का डेरा, डिग्गी में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना कर क्षेत्र में बाढ़/ अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त हुई विभिन्न फसलो का अवलोकन किया।

 

 

फसलों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि क्षतिग्रस्त हुई फसलो से संबंधित सम्पूर्ण क्षेत्र का ड्रोन आदि से वीडियोग्राफी कराकर तथा फोटोग्राफी करके उसका फील्ड पर सत्यापन कर तत्परता से संबंधित कृषकों को मुआवजा दिलाया जाए । इसमें किसी भी तरह का विलंब न किया जाय। उन्होंने कहा कि आपदा राहत संबंधी विभिन्न कार्यों को तत्परता से संपादित किया जाए।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा सर्वे के दौरान संबंधित कृषको से क्षतिग्रस्त फसलो के बारे में बातचीत कर उनके वक्तव्य भी लें। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को भी शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम व तहसीलदार सदर तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget