हरियाणा-पंचकूला : हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित, नगर निगम कर्मचारी मंच पंचकूला और हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 सर्कल कमेटी पंचकूला के पदाधिकारी और कर्मचारियों की सामूहिक बैठक यवनिका पार्क सेक्टर 5 पंचकूला में दोपहर संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता रामफल परखी राज्य प्रधान ने की और संचालन तरसेम लाल सैनी और धोलाराम ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए उपरोक्त तीनों नेताओं ने बताया कि आज सरस्वती से सभा में फैसला लिया गया है की, 15 फरवरी 2023 को तत्कालीन कमिश्नर नगर निगम पंचकूला ने यूनियन वार्ता में यह निम्नलिखित मांगे मानी थी और अविनाश कुमार सिंगला मुख्य सफाई निरीक्षक को आदेश जारी करने के लिए कहा था परंतु अविनाश शिमला हमारी यूनियन के साथ और यूनियन नेताओं के साथ पक्षपात और डॉन व्यवहार करते हैं और मनमर्जी से पहले से ही अनपढ़ सफाई कर्मचारियों को सुपरवाइजर लगाते आ रहे हैं और महिलाओं का उत्पीड़न सुपरवाइजरों के द्वारा करवा रहे हैं और यूनियन नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं।
मानी गई मांगों में वीरेंद्र सिंह राठौड़ कमिश्नर साहब ने हटाए गए 135 में से 50 आदमी लगाने के के आदेश दिए थे और तीन पढ़े लिखे सुपर विनोद कुमार, धोलाराम और जगबीर सिंह को सुपरवाइजर लगाने के आदेश दिए थे। जिन कर्मचारियों को कम वेतन दिया गया था, या उनका वेतन काटा गया था उनका पूरा वेतन दिलाने की बात माननी थी। निगम में समान काम समान वेतन देने और कौशल रोजगार निगम में भेजने की बात स्वीकार की थी। रेखा सुपर के साथ नरेश कुमार द्वारा भद्र व्यवहार की तुरंत जांच कर कर नरेश कुमार को झाड़ू पर लगाने का आश्वासन दिया था परंतु अविनाश कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक ने हरियल रवैया और तानाशाही के तहत हमारा कोई काम पूरा नहीं किया है। विरोध स्वरूप यूनियन ने 10 जुलाई को मुख्य सफाई निरीक्षक और कमिश्नर का पुतला दहन करके रोज प्रदर्शन करना था परंतु लगातार बहुत ज्यादा बरसात होने के कारण इस प्रोग्राम को कुछ समय के लिए सतगीत कर दिया गया था। उसी दिन दोबारा से नोटिस देकर यह चेतावनी दी हुई है कि यदि 15 दिन के अंदर माने गए कार्य अथवा मांगे पूरी नहीं की गई तो दोबारा से डेट फिक्स करके है विनाश कुमार का और कमिश्नर साहब का पुतला दहन करते हुए उनके सेक्टर 14 कार्यालय पर धरने प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे।
मोबाइल फोन पर ईस मंच के प्रांतीय अध्यक्ष तथा हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के प्रदेश महासचिव आर के नगर ने मोबाइल फोन पर सभा को संबोधित करते हुए एचएसवीपी के अधिकारियों बारे भी चेतावनी दी है कि भारी बारिश के कारण जो 11 जुलाई का रोज प्रदर्शन और पुतला दहन कुछ समय के लिए सत्यजीत किया गया है और उसी दिन दोबारा से प्रशासक हेड क्वार्टर सुजाना राम को वार्ता के दौरान सभी मांगे अलग-अलग रूप से लिखकर तथा साथ में सभी सबूत अथवा प्रमाण लगा कर दिए हुए हैं और इनको भी 15 दिन का दोबारा नोटिस दिया गया है यदि हमारी हुड्डा कर्मचारियों के मानदेय नहीं मानी गई तो एचएसबीपी मुख्यालय पर भी दोबारा से अधिकारियों के घेराव करते हुएऔर पुतले बहन करते हुए फिर से रोज प्रदर्शन और धरने शुरू किए जाएंगे।
आज की सभा में दोनों यूनियन के प्रमुख नेताओं सर्व रामफल परखी तथा जैकब मसीह, भूपेंद्र सिंह, तरसेम लाल सैनी, राम सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, सुभाष चंद्र, अनीता, रेखा, ममता, विमला देवी, भानुमति, रोहित, रमेश, रमेश, मनोज, सूरजभान, जॉनी, शिव कुमार आदि अनेकों कर्मचारियों ने भाग लिया।
रामफल पारखी, जिला ब राज्य प्रधान, नगर निगम कर्मचारी मंत्री पंचकूला