मंगलवार को.. आम आदमी पार्टी की.. विधायक दल की बैठक में.. आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है… अरविंद केजरीवाल ने खुद विधायक दल की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा था.. जिसका सभी विधायक ने समर्थन किया और final कर दिया कि.. बीजेपी की ओर से सुषमा स्वराज.. कांग्रेस की ओर से शीला दीक्षित के बाद अब दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना होगी.. अब सवाल उठता है कि.. आखिर केजरीवाल ने आतिशी को ही क्यों दिल्ली का CM बनाया.. जबकि CM की रेस में 7 और दावेदार थे.. जिसमें.. केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल.. मंत्री गोपाल राय.. कैलाश गहलोत.. सौरभ भारद्वाज.. राखी बिड़लान और कुलदीप कुमार शामिल थे.. हैरानी की बात तो ये है कि सौरभ भारद्वाज तो खुद.. खुलकर अपनी दावेदारी के बारे में मीडिया से बात की थी… और कहा था कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठता है क्योंकि जनादेश अरविंद केजरीवाल का है.. जनता ने अरविंद केजरीवाल को चुना है..