झुंझुनूं-खेतड़ी : हथियार की नोक पर डम्फर लुटने के 2 आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी पुलिस ने खनन जोन से हथियार की नोक पर डंपर लूटने की वारदात का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने डंपर ड्राइवर व उसके साथी को बंधक बनाकर डंपर लूट की वारदात को अंजाम देने में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कार्यालय महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रैंज जयपुर द्वारा जिले मे वाछित अपराधियों की धरपकड के विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन के फलस्वरूप एवं जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं मृदुल कच्छावा आई.पी.एस द्वारा जिले मे वाछित अपराधियो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देशुनसार तेजपालसिंह आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं व हजारी लाल खटाणा आरपीएस वृत्ताधिकारी खेतडी के सुपरविजन मे मन आईसी/थानाधिकारी बनवारी लाल उनि के नेतृत्व में टीम गठन किया जाकर मुल्जिमान की तलाश की गई।

घटना का विवरण:
27 फरवरी 23 को परिवादी राजवीर सैनी पुत्र रोहिताश सैनी निवासी ढाणी तन सजय नगर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश कि 27 फरवरी 2013 को रात्री मे तथा दिनेश करीब 1.30 बजे के आस पास में बिना नम्बर डम्फर का जिसको दिनेश ऐ जी माईस से बरकर तिरपति स्टोन क्रेशर पर डालने के लिए जा रहे थे लोढा की ढाणी के पास चोरा के पास पहुंचा तो पहले से एच आर नं की सफेद नम्बर की गाडी खडी थी उसमे से दो आदमी उतरे मेरी साईड व खलासी साईड मे डम्फर मे घुस गया वा जबर दस्ती डम्फर को छीन ले गये हम दो नो को उस एच आर की गाड़ी मे पटक दिया मारपीट किया था हमको नाई की ढाणी सीहोड से आगे पटक गया था हमारे मोबाइल बी पटक गया इत्यादी रिपोर्ट पर प्रकरण सं 77 / 2023 धारा 342,365,382,34 भादस मे दर्ज कर अनुसंधार शुरू किया गया ।

गठित टीम द्वारा किये गये प्रयास :
प्रकरण मे माल मुल्जिमान की तलाश हेतु टीम का गठन किया जाकर घटना स्थल लालोढा से लेकर थाना क्षेत्र के बाहर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाकर मुल्जिमानो द्वारा डम्फर को लूटकर ले जाने वाले रास्ते को चिन्हित कर लगातार सीसीटीवी कैमरे करीब 75 सीसीटीवी फुटेज टोल नाको पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गये जो डम्फर के फुटेज मिले घटना में प्रयुक्त वाहन के फुटेज चैक कर वाहन चिन्हित कि गई। वाछित मुल्जिमान गोपीचंद व शौकत खान को प्रोडेक्शन वारण्ट से आज 21 अप्रैल 2023 को नीमकाथाना जेल से प्राप्त किया जाकर गिरफतार किया गया । जिनसे घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा अन्य शरीक मुल्जिमानों के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त मुल्जिमान द्वारा राजस्थान के कई थाना इलाकों पाटन, श्रीमाधोपुर, प्रागपुरा व विराटनगर में डम्फर लूट की वारदातों को अंजाम देना बताया है।

थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है और भी वारदातें खुलने की संभावना है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल, कॉन्स्टेबल महावीर सिंह, बलवीर, मयंक सागवान, राजवीर आदि शामिल थे।

गिरफ्तार आरोपी :
1. शौकत खान पुत्र कल्लु खां, निवासी धनौता पुलिस सीकरी जिला भरतपुर
2. गोपीचन्द पुत्र छीतरमल, निवासी मौसमपुर कांकरा पुलिस थाना बहरोड जिला अलवर

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget