झुंझुनूं-खेतड़ी :  04 साल से फरार स्थाई वारन्टी कुलदीप उर्फ केडी को किया गिरफ्तार:लूट के दो मामलों में चल रहा था फरार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-खेतड़ी : कार्यालय थानाधिकारी पुलिस मुख्यालय राजस्थान, जयपुर द्वारा वांछित अपराधियों एवं स्थाई वारंटियों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुनूं मृदुल कच्छावा द्वारा वांछित एवं स्थाई वारन्टियों की गिरफतारी हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत तथा क्षेत्र मे आपराधिक अतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के क्रम में तेजपालसिंह आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक खेतडी हजारीलाल खटाणा आरपीएस के सुपरविजन मे मन आईसी/थानाधिकारी बनवारीलाल उप निरीक्षक पुलिस थाना खेतडी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 04 साल से फरार चल रहा लूट का स्थाई वारन्टी कुलदीप उर्फ केडी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की कार्यवाही : थाना हाजा का स्थाई वारन्टी कुलदीप उर्फ केडी पुत्र ताराचन्द गुर्जर निवासी ढ़ाणी भरगड़ान पुलिस थाना खेतड़ीनगर जिला झुंझूनूं जो प्रकरण संख्या 242/20 धारा 392 / 34 भादंसं एफआईआर नं. 680 / 19 थाना खेतड़ी में न्यायालय ऐसीजेएम साहब खेतड़ी व सैशन केश नं. 35 / 2021 एफआईआर नं. 323 / 2021 थाना खेतड़ी में न्यायालय अपर जिला एंव सैशन न्यायाधीश खेतड़ी के प्रकरणों में 2019 से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश हेतू थाना की एक विशेष टीम गठित की गई। जिसको मुखबीर की सूचना व सूचना तकनीकी की सहायता से बस स्टेण्ड खेतड़ी में पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफतार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

टीम के सदस्य :
1. बनवारीलाल उनि आईसी /थानाधिकारी पुलिस थाना खेतडी
2. भोलाराम सउनि पुलिस थाना खेतड़ी
3. राकेश कुमार कानि. 1352 पुलिस थाना खेतड़ी
4. विजेन्द्र सिह कानि. 1369 पुलिस थाना खेतड़ी
5. करण सिंह कानि. 408 पुलिस थाना खेतड़ी
6. मयंक कानि 995 पुलिस थाना खेतड़ी

Web sitesi için Hava Tahmini widget