जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ीनगर पुलिस ने थाना क्षेत्र के टीलावाली से पांच माह पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी को बरामद किया है।
थाना क्षेत्र से चुराई गई गाड़ी को चोरी की वारदातों में ही काम में लिया जा रहा था। एएसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को बहरोड़ निवासी रामवीर पुत्र नंदराम अहीर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके पास बोलेरो गाड़ी है, जिसको वह 23 नवंबर को लेकर अपने दोस्त कृष्ण राम निवासी टीला वाली के घर पर आया था। रात को गाड़ी घर के बाहर खड़ी कर अंदर सो रहे थे कि घर के आगे से अज्ञात व्यक्ति उसकी बोलेरो को चोरी करके ले गया।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस की टीम चोरी के आरोपियों के सुराग को लेकर उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की बोलेरो चोरी के आरोपी जीण माता क्षेत्र में आए हुए हैं। जिस पर एएसआई राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल नेमीचंद व सुरेश कुमार द्वारा दबिश देकर वहां पर बिना नंबरों की बोलेरो को रुकवा कर जांच पड़ताल की तो वह बोलेरो टीलावाली से चोरी होने की बात सामने आई। जिस पर पुलिस ने विद्याधर पुत्र कुल्डाडा राम मीणा निवासी खोखरिया खालङा थाना उदयपुरवाटी को गिरफ्तार कर गाड़ी को बरामद कर लिया।