सुमेरपुर विकासखंड के इसौली गांव में अतिवृष्टि के कारण मकान की दीवार गिरने के कारण वृद्धा सुशीला पत्नी रामकुमार घायल हो गई थी जिनकी इलाज के दौरान गत दिवस मृत्यु हो गई थी।
इस घटना पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग की टीम को पीड़ित परिवार को तत्काल हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार के घर स्वयं जाकर उनको सांत्वना दी तथा 24 घंटे के अंदर दैवीय आपदा योजना के अंतर्गत मृतका के आश्रित पति राम कुमार को ₹400000 (चार लाख रु) की चेक स्वयं जिलाधिकारी ने सौंपी।
इसके अलावा मृतका के आश्रित को ₹1 लाख कृषक दुर्घटना योजना के तहत व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा। पीड़ित परिवार को तात्कालिक रूप से राशन आदि की किट भी उपलब्ध करा दी गई है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम व तहसीलदार सदर, पीडी साधना दीक्षित तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।