उत्तर प्रदेश : तौलिए से लिपटी मिली नवजात को मिला महिला कांस्टेबल का प्यार, वीडियो देख लोग कर रहे तारीफ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चारबाग बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज बस में किसी ने 4 दिन की बच्ची को लावारिस छोड़ दिया। बच्ची को बस ड्राइवर ने जब देखा तो वह घबरा गया और पास के पुलिस पिंक बूथ को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पिंक बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबल ने बच्ची को गोद में उठाया और दूध पिलाया। इसके बाद चालइल्ड लाइन को जानकारी दी।

 

कॉर्डिनेटर जया ने बताया कि सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन की टीम बच्ची की जांच कराने के लिए झलकारी बाई अस्पताल ले गई। बच्ची को देखकर लगता है, कि कोई जानबूझकर बच्ची को छोड़ा गया है। फिलहाल बच्ची की देखभाल की जा रही है।

 

महिला कांस्टेबल ने बच्ची के कपड़े बदले

वहीं दूसरी तरफ पिंक बूथ पर तैनात महिला कांस्टेबल ने बच्ची के कपड़े बदले और चाइल्ड लाइन टीम के आने से पहले तक देखभाल करती रहीं। महिला कांस्टेबल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी है जो लोग काफी चर्चा कर रहे है।

 

लखनऊ के चारबाग में मिली बच्ची को पिंक बूथ की महिला कांस्टेबल ने संभाला।

 

फिलहाल, पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज में बच्ची छोड़ने वाले दिखाई देते हैं, तो उन्हें तलाश किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget