हमीरपुर : जे के सीमेंट की क्षमता 3 मिलियन टन करने के लिए आयोजित हुई पर्यावरण जनसुनवाई संगोष्ठी

नेशनल हाईवे किनारे प्रेम नगर के समीप संचालित जेके सीमेंट की उत्पादन क्षमता का विस्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आसपास के गांव के लोगों को बुलाकर जनसुनवाई करते हुए पर्यावरण से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जनसुनवाई की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी ने की। जन सुनवाई में मुख्य विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

 

शुक्रवार को प्रेमनगर के समीप संचालित जे के सीमेंट फैक्ट्री की क्षमता 2 मिलियन टन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 3 मिलियन टन किए जाने को लेकर फैक्ट्री कैंपस में अपर जिलाधिकारी विजयशंकर तिवारी की अध्यक्षता में पर्यावरण संतुलन हेतु जनसुनवाई का आयोजन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बांदा द्वारा किया गया। जनसुनवाई में पर्यावरण से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर कंपनी की ओर से विस्तृत जानकारी दी गई। कंपनी के मैनेजर राहुल यादव ने कंपनी की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए लोगों को अवगत कराया कि कंपनी ने सामाजिक कार्यों में इस वर्ष 35 लाख की धनराशि व्यय की है।

 

 

मुख्य विकास अधिकारी विजयशंकर शुक्ला ने कहा कि कंपनी बिजली पानी का पूर्व मे एलाट क्षमता से अधिक दोहन नहीं करेगी। साथ ही सौर्य ऊर्जा की क्षमता को बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी क्षयरोग की रोकथाम के लिए आसपास के गांवों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करे और शिक्षा के बढ़ावा देने के लिए ब्लॉक क्षेत्र के 60 परिषदीय विद्यालयों को फर्नीचर की व्यवस्था करके अपनी सामाजिक सहभागिता को सुनिश्चित करे।

 

कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी डा. माधवी कमलवंशी ने किया। इस अवसर पर जेके सीमेंट के इकाई प्रमुख डा. सचिन गुप्ता, जीएमडीआईसी रवि वर्मा, अरुण कुमार दीक्षित, इंगोहटा प्रधान प्रतिनिधि गुरु प्रताप सिंह परिहार, पवन पाल आदि मौजूद रहे।

17 Mar
63°F
18 Mar
70°F
19 Mar
40°F
20 Mar
46°F
21 Mar
54°F
22 Mar
53°F
23 Mar
54°F
17 Mar
63°F
18 Mar
70°F
19 Mar
40°F
20 Mar
46°F
21 Mar
54°F
22 Mar
53°F
23 Mar
54°F
Light
Dark