खेतड़ी : स्वामी विवेकानंद कॉलेज में प्राचार्य और छात्रों के बीच में विवाद अब तूल पकड़ने लगा है। एसएफआई के छात्र-छात्राएं प्राचार्य से अध्यापन कार्य के लिए स्टॉफ लगाने की मांग को लेकर मिलने गए थे। जहां प्राचार्य व छात्र-छात्राओं के बीच आपसी विवाद खड़ा हो गया। एसएफआई ने कॉलेज में स्थाई प्राचार्य लगाने तथा कार्यवाहक पद पर लगे प्राचार्य से नियमित बच्चों को पढा़ने की मांग की।
वार्ता के दौरान बात इतनी बिगड़ गई प्राचार्य महिपाल कुमावत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की बात कही। छात्र संजय सैनी ने बताया की कॉलेज में अर्थशास्त्र व अन्य कई प्रोफेसर नहीं होने की वजह से पढ़ाई का सिलेबस अभी बहुत ही कम हुआ है। कॉलेज के कुछ प्रोफेसर अन्य जगह लगा रखे हैं उनको यहीं पर लगाने की मांग को लेकर मिलने गए थे, लेकिन प्राचार्य ने कमरे से धक्के मार कर बाहर निकाल दिया।
वहीं प्राचार्य महिपाल कुमावत ने बताया कि शुक्रवार को कॉलेज मे मतदाता सूची अन्य लेखा संबंधी कार्य किया जा रहा था। इस दौरान कुछ लड़के लेखा कार्यालय में घुस आए जो जोर-जोर से शोर-शराबा करने लगे। जब उनसे कार्यालय में आकर उनकी समस्या का समाधान करने का लिए कहा गया तो उन्होंने अभद्रता से व्यवहार किया। इस दौरान उनके साथ के बाहर के कई लड़के छात्र छात्राओं के साथ आए थे। उनकी मांग के अनुसार जल्द ही प्रोफेसर लगाने की बात भी उनको कह दी गई थी, लेकिन उन्होंने अभद्रता करनी शुरू कर दी जो कि अनुशासनहीनता थी।
इस संबंध में उनके खिलाफ थाने में भी रिपोर्ट दी गई है। घटना के बाद एसएफआई के छात्र छात्राओं ने उपखंड कार्यालय ने जाकर घटना का ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने कॉलेज में खाली पड़े पदों पर प्रोफेसर को लगाने की मांग सहित प्राचार्य द्वारा धक्के देकर बाहर निकालने की घटना के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजनलाल सैनी, संजय सैनी, विष्णु नायक, करण सैनी, बलराम सैनी, विक्रम सैनी, सुनील, संदीप, पंकज, विशाल, लविशा, पूनम, वर्षा, तनू, ज्योति, रक्षा, अनामिका सहित अनेक छात्र मौजूद थे।