झुंझुनूं-पचेरी कलां : शराब्  ठेके मे तोड-फोड के वक्त घटना से फरार चल रहा मुख्य आरोपी धर्मेंद्र सिह उर्फ़ धर्मा को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-पचेरी कलां : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर श्री उमेश चंद्रदता पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्दर्शन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 तेजपाल सिह एवं मुकेष चोधरी वृताधिकारी वृत बुहाना के निकट सुपरवीजन में मन बनवारीलाल उ0नि0 थानाधिकारी थाना पचेरी कलां द्वारा गठित टीम द्वारा कायर्वाही करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर के शराब ठेके मे तोड-फोड के वक्त घटना से फरार चल रहे आरोपी धर्मेंद्र सिह उर्फ धर्मा को गिरफतार किया गया।

घटना का विवरण 

परिवादी पुष्कर पुत्र रघुवीर जाति गुजर्र उम्र 29 साल निवासी टीबा बसई पुलिस थाना मेहाडा ने उपस्थित थाना होकर इस आशय के पेश की कि पावर हाउस अलीपुर के पास बने शराब ठेके पर सैल्समेन का कायर् करता हु। दिनांक 25.11.2022 को रात्री करीब 11.30 बजे मे ठेके पर अन्दर सो रहा था । तभी केम्पर मे सवार 5-6 व्यक्ति आये मुझे ठेके का गेट खोलने की लिए कहा मेने मना किया तो केम्पर से टक्कर मारकर गेट तोड दिया। मुझे पिस्तोल दिखाकर जान से मारने की प्रयास किया मेने काफी मिनते की तो मुझे मारपीट किया मेरा मोबाईल छिन ले गये एवं गले मे रखे 20,000 रूपये लूट ले गये और दुकान मे रखा बडा फ्रिज जो की 40,000 रू कीमत था । उसे तोड दिया और फ्रिज मे रखी 90 बीयर की बोतल तोड दी और अन्य शराब की भी नष्ट कर दिया और कहा यहां तुम्हे ठेका नही चलाने देगे दुबारा यहां दुकान खोली तो जान से मार देगे । मुझे मेरी जान का खतरा है । उक्त लोगो मे एक आदतन अपराधी धमार् है जो पुलिस थाना कोपर का है जो मानोता का निवासी है । अत श्रीमानजी से निवेदन है कि दोषियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शक्स से कानूनी कायार्वही करने की कृपा करे इत्यादी रिपोर्टर पर प्रकरण संख्या 183/2022 धारा 143, 341, 323, 427, 452, 380, 504 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा कायर्वाही

दौराने अनुसंधान घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। परिवादी व अन्य गवाह के बयान लेखबद्व किये गये । अनुसंधान से आरोपी मंजित और अशोक जुर्म मे शामिल होना पाया जाने पर दिनांक 10.12.2022 को आरोपीगण अशोक पुत्र दलवीर सिह जाति मेघवाल उम्र 18 साल निवासी नालपुर थाना मेहाडा व मंजीत उर्फ चीकु पुत्र रघुवीर प्रसाद जाति अहिर उम्र 21 साल निवासी अहिरो की ढाणी तन मानौता खुर्द थाना खेतडी नगर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया तथा शेष मुख्य आरोपी एचएस पुलिस थाना खेतडीनगर का। धर्मेंद्र सिह उर्फ़ धर्मा पुत्र शीशराम जाति गुजर्र उम्र 24 साल निवासी मानोता खुर्द थाना खेतडीनगर को आज दिनांक 17.12.2022 को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । घटना मे प्रयुक्त वाहन केम्पर बोलेरो को जप्त किया गया।

गठित टीम का विवरण

  • बनवारीलाल उ0नि0 थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कलां
  • केलाश चंद्र एएसआई पुलिस थाना पचेरीकलां
  • राजेंद्र कानि 1097 पुलिस थाना पचेरीकलां.
  • उमेश्चन्द कानि 1113 पुलिस थाना पचेरीकलां

नाम पता गिरप्तारशुदा मुलजिम

  • धर्मेंद्र उर्फ़ धर्मा पुत्र शीशराम जाति गुज र्र उम्र 24 साल निवासी मानोता खुर्द, थाना खेतडीनगर
  • आपराधिक रिकॉर्ड मुल्जिम
    1. मु0न0 231/19 धारा 147,149,341,323,342,365 भादस व 3(1)(एस), 3(2)(वीए) एससी/ एसटी एक्ट पुलिस थाना खेतड़ी नगर
    2. मु0न0398/19 342,394,395,450,34 भादस व 3/25 आम्स र् एक्ट 9 आयुध अधिनमय पुलिस पाटन, जिला सीकर
    3. मु0न079/20 धारा 147,148,149,307, 427,327, 382,384, 504,506,120बी भादस व 3/25 आम्सर् एक्ट पुलिस थाना खेतडीनगर
    4. मु0न0 95/20 धारा 147,148, 149,452, 307,436, 427,395, 120बी भादस व 3/25 आम्स र् एक्ट पुलिस थाना खेतडीनगर
    5. मु0न0142/21 धारा 332,353,307,427,34 भादस पुलिस थाना खेतडी
    6. मु0न0 140/21 धारा 147,149,323,341,342,365 भादस पुलिस थाना खेतडी
  • विशेष योगदान
  • राजेंद्र कानि 1097 पुलिस थाना पचेरी कलां
  • धर्मेंद्र कानि. 1113 थाना पचेरी कलां
  • (बनवारीलाल उनि )
    थानाधिकारी पुलिस थाना पचेरी कला
7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark