नई दिल्ली, 19 मार्च 2025: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज 19वें रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पत्रकारिता पुरस्कार प्रदान किए। यह पुरस्कार समारोह नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें 27 पत्रकारों को 20 अलग-अलग श्रेणियों में सम्मानित किया गया।
लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र पत्रकारिता महत्वपूर्ण – राष्ट्रपति
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष पत्रकारिता की भूमिका को कम नहीं आंका जा सकता। यदि नागरिकों को सही और सटीक जानकारी नहीं मिलेगी, तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया का असली अर्थ खत्म हो जाएगा।
राष्ट्रपति ने न्यूज़रूम में गहन शोध और ग्राउंड रिपोर्टिंग को बढ़ावा देने की जरूरत पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि पहले समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में गहरी विश्लेषणात्मक रिपोर्टिंग पर ध्यान दिया जाता था, लेकिन अब पत्रकारिता के मॉडल बदल चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पाठकों को केंद्र में रखने का मॉडल सबसे बेहतर हो सकता है, हालांकि इसे बनाए रखना एक चुनौती है।
AI से पत्रकारिता को चुनौती, लेकिन मानवीय संवेदना बनी ताकत
राष्ट्रपति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रभाव पर भी बात की। उन्होंने कहा कि AI पत्रकारिता को प्रभावित कर रहा है और रिपोर्ट लिखने और एडिट करने में इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन मशीनों में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण की कमी होती है, और यही गुण पत्रकारों को AI से अलग और बेहतर बनाता है।
उन्होंने फर्जी खबरों (Fake News) और डीपफेक (Deepfake) को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि जनता को इस तरह की गलत जानकारी से सतर्क करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है।
मृदुलिका झा को ‘डंकी रूट’ रिपोर्टिंग के लिए पुरस्कार
इस साल Aaj Tak की पत्रकार मृदुलिका झा को हरियाणा के युवाओं द्वारा अमेरिका जाने के लिए अपनाए जा रहे ‘डंकी रूट’ पर शानदार रिपोर्टिंग करने के लिए सम्मानित किया गया।
रामनाथ गोयनका पुरस्कार: पत्रकारिता का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान
रामनाथ गोयनका उत्कृष्टता पत्रकारिता पुरस्कार 2005 में शुरू किया गया था। यह पुरस्कार भारतीय एक्सप्रेस ग्रुप द्वारा अपने संस्थापक रामनाथ गोयनका की जन्म शताब्दी के अवसर पर शुरू किया गया था।
यह पुरस्कार उन पत्रकारों को दिया जाता है जो राजनीतिक और आर्थिक दबावों के बावजूद साहस और सच्चाई के साथ पत्रकारिता करते हैं।
पुरस्कार विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और ₹1 लाख की नकद राशि प्रदान की गई।