झुंझुनू : ललित रूंगटा नासिक प्रवासी की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनू : श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान झुंझुनू के तत्वाधान में सर्दी के इस मौसम में जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम शनिवार अपराहन 2 बजे किया गया जिसमें रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित मंगलम भोग आटा फैक्ट्री पर आसपास की गरीब बस्तियों एवं उद्योगों में कार्यरत श्रमिक एवं जरूरतमंदों को स्वर्गीय श्रीमती भगवती देवी रुंगटा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री सत्यनारायण जी रुंगटा मंड्रेला की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र ललित रूंगटा नासिक प्रवासी के आर्थिक सौजन्य से तीन सौ पचास कंबल वितरण जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह सैनी, जिला उद्योग प्रसार अधिकारी शुभकरण थालोर, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रीकों मोहित सिंघल एवं पीआरओ ऑफिस के संदीप वालिया की गरिमामयी में उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान, रोहिताश्व बंसल एवं सुनील तुलस्यान द्वारा संस्था की ओर से अतिथियों का स्वागत दुपट्टा औढाकर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget