खेतड़ी : खेतड़ी विरासत दिवस पर समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने घर घर बटवाए 33 हजार दीपक

खेतड़ी : खेतड़ी विरासत दिवस के उपलक्ष में भामाशाह समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया के आर्थिक सहयोग से टीम एक पहल ऊंचाइयों की ओर ने खेतड़ी के प्रत्येक घर में दीपक बाटे। जानकारी देते हुए श्रीराम कुमावत ने बताया कि समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने खेतड़ी विरासत दिवस के उपलक्ष में खेतड़ी के प्रत्येक घर घर में लगभग 33हजार दीपक बटवाए वह इसके साथ ही नगर पालिका क्षेत्र में स्थित 11 मंदिरों में 101 दीपक वह तेल प्रति मंदिरों के हिसाब से बटवाए। वह एक पहल ऊंचाइयों की ओर ने विरासत दिवस के उपलक्ष में विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम विजेता को 1 वर्ष का मोबाइल रिचार्ज द्वितीय विजेता को 6 महीने का मोबाइल रिचार्ज तृतीय विजेता को 3 महीने का मोबाइल रिचार्ज मुफ्त में दिया जाएगा। एक पहल ऊंचाइयों की ओर टीम के द्वारा जब भी पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी तब पुरस्कार समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया द्वारा दिए जाएंगे।

समाजसेवी मनोज कुमार घुमरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद जी जब अपनी शिकागो की यात्रा पूरी करके खेतडी की पावन धरा पर आए थे तो तत्कालीन महाराजा अजीत सिंह जी ने उनकी अगवानी की अपनी बग्गी में उनको बैठा कर लेकर आए थे वह पूरे खेतड़ी में उस दिन दीपावली जैसा नजारा था उसी की प्रतिमूर्ति आज खेतड़ी विरासत दिवस पर पूरी खेतड़ी में घर-घर दीपक जलाए गए। वह खेतडी विरासत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget