खेतड़ी : ओटीपी सुविधा शुरू करने की मांग:जीवित प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही परेशानी, विशेष योग्यजन आयुक्त को भेजा पत्र

खेतड़ी : पेंशन प्रमाण पत्र के लिए ओटीपी सुविधा बंद होने से विशेष योग्यजन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर खेतड़ी कस्बे की सामाजिक संस्था लोकसेवा ज्ञान मंदिर इकाई द्वारा मंगलवार को राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा को पत्र भेजा।

ओटीपी सुविधा शुरू करने की मांग

खेतड़ी इकाई प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पहले पेंशन धारकों को जीवन प्रमाण पत्र बनाने में आई और फिंगर प्रिंट स्पष्ट नहीं आने पर उनका सत्यापन मोबाइल ओटीपी से हो जाता था। लेकिन इस साल विभाग द्वारा ओटीपी सुविधा बंद कर दी गई है। जिसके कारण पूरे राजस्थान में लाखों विशेष योग्यजन पेंशन धारकों के जीवन प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे। ऐसी स्थिति में वे जीवित होते हुए भी जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन सबमिट नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उनकी पेंशन भी बंद हो सकती है।

पेंशन बंद होने से गरीबों पर आएगा संकट

सुनील कुमार ने कहा कि गरीब असहाय दिव्यांग लोगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना काफी महत्व रखती है। ऐसे में पेंशन बंद होने और जीवित प्रमाण पत्र नहीं बनने से उनकी आजीविका पर संकट आ सकता है। जीवित प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दिव्यांग लोगों को ई मित्र और सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लेकिन उनके प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि समस्या को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों से अवगत करवा चुके हैं। जहां उन्हें सरकार की गाइडलाइन का हवाला देकर आश्वासन ही दिया जाता है। इसलिए उन्होंने विशेष योग्यजन आयुक्त से गुहार लगाकर जीवित प्रमाण पत्र बनाने के लिए ओटीपी सुविधा को दोबारा से चालू करने की मांग की है।

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर एडवोकेट संजय सुरोलिया, वार्ड प्रमुख रामकिशन रोहिल्ला, वार्ड प्रमुख विकास कुमावत, योग शिक्षिका ज्योति भारद्वाज, शशि सैनी,रानी सरकार, सुंदर शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget