जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनू : रामादेवी महिला महाविद्यालय हरनाथपुरा नुआं में सरस्वती पूनिया स्मृति अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “निजीकरण देश हित में है” था जिसमें विभिन्न महाविद्यालयों की 17 टीमों ने अपने अपने प्रतिभागी भेज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। मुख्य अतिथि के रूप में संस्था चेयरमैन एडवोकेट शिशुपाल पूनिया रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता, सेठ मोतीलाल कॉलेज एवं आदर्श बाल निकेतन स्कूल झुंझुनू के एलुमनी पदाधिकारी एवं सदस्य परमेश्वर हलवाई , डाॅ. डी.एन.तुलस्यान, सीए मनीष मित्तल, जाट महासभा के सचिव एवं भोजासर सरपंच कुरडाराम धींवा, रामचंद्र जी पूनिया थे।
निर्णायक की भूमिका में डॉ वेद प्रकाश यादव सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान राजकीय महाविद्यालय आर आर मोरारका झुंझुनू, सुभाष पूनिया सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान हेतमसर राजकीय महाविद्यालय, इतिहास व्याख्याता श्री मुकेश कृष्णिया थे जिन्होंने निष्पक्ष परिणाम घोषित किए।
प्राचार्या डॉ आशा मिश्रा ने सबका धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम रही रामादेवी महिला महाविद्यालय की प्रिंसी, द्वितीय स्थान मिला महर्षि दयानंद कॉलेज झुंझुनू की मनतशा को, तृतीय स्थान मिला रामादेवी महिला महाविद्यालय की अनुष्का को, सांत्वना पुरस्कार दिया गया रामादेवी महिला महाविद्यालय की प्रीती मान और डॉ मोहनलाल पीरामल कॉलेज की खुशबू को। चल वैजयन्ती महर्षि दयानंद कॉलेज झुंझुनू को प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन एकेडमिक डायरेक्टर डॉ रमाकांत शर्मा ने किया।
समारोह में संस्था चेयरमैन एडवोकेट शिशुपाल पूनिया का श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था की ओर से उनके द्वारा महिला शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान हेतु दुपट्टा ओढाकर राधा कृष्णा का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ शहला सयीद, प्रशासनिक अधिकारी सतीश चौधरी, दया सिंह, नरेश नैण, डॉ लक्ष्मीकांत शर्मा, डॉ टेसू भाटी, डॉ विनीता मान, नीतू शर्मा, सुनीता जाखड़, शर्मा प्रियंका, संजीव सिंह , निशा शर्मा, सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।