खेतड़ी : सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन:गांव वाले बोले-सड़क की ऊंचाई होने से बरसात में होगी परेशानी, पुरानी सड़क तोड़कर नई सड़क बनाने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर मे मंगलवार को सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने पंचायत भवन के सामने सरपंच प्रतिनिधि झंडू राम गुर्जर और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश चनेजा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा गांव में आईटी सेंटर से लेकर मुख्य बाजार होते हुए गांव के मध्य तक सड़क बनाई जा रही है। सड़क के निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार द्वारा सड़क पर पुरानी सड़क के उपर ही बनाया जा रहा है।

पुरानी सड़क पर दूसरी सड़क बना देने से आसपास के सरकारी भवन नीचे हो जाएंगे और सड़क उनसे ऊंची होने से बरसात के मौसम में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि सरकारी भवन नीचे होने से बरसात का पानी इनके अंदर घुस जाएगा और राहगीरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ग्रामीणों ने नीचे क्षतिग्रस्त हुई सड़क को उखाड़कर नई सड़क बनाने की मांग की थी, लेकिन ठेकेदार अपनी मनमर्जी करते हुए पुरानी सड़क पर ही दूसरी सड़क बना रहा है। सड़क के उपर सड़क बना देने से आम चौक, बस स्टैंड, आसपास के मौहल्ले, राजकीय चिकित्सालय में लगभग एक फीट नीचे हो जाएंगे। इससे वर्षा के समय पानी इन भवनों में भर जाएगा। विरोध कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि यदि ठेकेदार ने जल्द ही पूर्व में क्षतिग्रस्त हुई सड़क को उखाड़कर नहीं बनाया तो ग्रामीण सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने देंगे।

इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए सड़क का निर्माण कार्य बंद करवा दिया तथा पूर्व में बनी हुई सड़क को उखाड़ कर दूसरी सड़क बनाने की मांग की। ग्रामीणों के विरोध करने व सड़क का निर्माण कार्य बंद करवा देने की सूचना पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता अशोक यादव मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझाइश कर पुरानी सड़क को तोड़कर उस पर नई सड़क बनाने का आश्वासन दिया।

पीडब्ल्यूडी एईएन अशोक यादव ने बताया कि डीएफएमटी योजना के तहत 40 करोड़ रुपए की लागत से 35 किलोमीटर की सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इस संबंध में सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार को पूर्व में बनी सड़क को हटाकर नई सीसी सड़क बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।

7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
7 Apr
68°F
8 Apr
58°F
9 Apr
53°F
10 Apr
64°F
11 Apr
62°F
12 Apr
61°F
13 Apr
58°F
Weather Data Source: North Carolina 30 days weather
Light
Dark