पिलानी : बाकरा और टमकोर में आयोजित स्कूल गेम्स में पिलानी के एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। कस्बे के खिलाड़ियों ने कई इवेंट्स में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल किए हैं। पिलानी के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के छात्र रितिक पुत्र राजकुमार नायक ने 100 मीटर बाधा दौड़ (अंडर 17) में गोल्ड मेडल जीता है। वहीं रिंकी आलड़िया पुत्री विनोद आलड़िया ने 5 किमी पैदल चाल (अंडर 17) में सिल्वर मेडल हासिल किया है। रिले टीम (अंडर 17) ने भी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है। रिले टीम में मानसी वर्मा, वर्षा, रिंकी तथा मानसी नायक शामिल थीं। इसके अलावा प्रतियोगिता के 19 वर्ष आयु वर्ग के लॉन्ग जम्प और ट्रिपल जम्प इवेंट में जानकी देवी मंडेलिया स्कूल की छात्रा अनु वर्मा पुत्री अशोक कुमार ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया है। सभी मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों का किया सम्मान
स्कूल गेम्स में शानदार सफलता पर आज राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल और पिलानी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सभी खिलाड़ियों और उनके खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। आरएफ स्क्वायर एकेडमी के कोच कमल नायक, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की पीटीआई सरोज सिंह और जानकी देवी मंडेलिया स्कूल की पीटीआई माया का सम्मान अभिभावकों द्वारा किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रेम चंद खन्ना, उप प्रधानाचार्य संदीप कुमार, सुशील कुमार, शेर सिंह, होशियार सिंह, प्रदीप, ललित, अनुसुइया, अरुणा, सुशीला व सुशीला मील सहित अन्य स्टाफ व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।