खेतड़ी : खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल में आयुर्वेद विभाग की ओर से लगाए गए दस दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मनीषा गुर्जर, विशिष्ट अतिथि एसडीएम जय सिंह चौधरी, बीसीएमओ डॉ हरीश यादव, पालिका चेयरमैन गीता सैनी थे, जबकि अध्यक्षता डॉ. सुभाष भारद्वाज ने की।
589 मरीजों को किया परामर्श
शिविर प्रभारी डॉ. कमलेश शर्मा ने बताया कि सरकार के आयुर्वेद विभाग की ओर से केसीसी के अस्पताल में छह नवंबर से दस दिवसीय शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। इस दौरान 589 मरीजों को परामर्श देकर गंभीर बीमारियों से पीड़ित 73 रोगियों का ऑपरेशन किया गया तथा आयुर्वेद की दवाइयों के महत्व की जानकारी देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।
प्रधान मनीषा गुर्जर ने कहा कि आयुर्वेद का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। पूर्व के समय में आयुर्वेद को बहुत ज्यादा महत्वता दी जाती थी, लेकिन वर्तमान समय में जल्द उपचार करने को लेकर अनेक पद्धतियों का उपयोग किया जा रहा है। आयुर्वेद का हमारे शरीर में कोई साइड इफेक्ट नहीं होता तथा बीमारियों को जड़ से खत्म करने के लिए आयुर्वेद सबसे बड़ा साधन है। भारत की आयुर्वेद पद्धति ने विश्व में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
विदेशों में भारत की इस आयुर्वेद पद्धति को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से व्यायाम व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। आज के समय में बदलती जीवन शैली व खान-पान के कारण अनेक प्रकार की बीमारियां शरीर को अंदर से खोखला कर रही हैं। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए तथा खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान शिविर में बेहतर कार्य करने वाले आयुर्वेद अधिकारियों का सम्मान भी किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ आनंद शर्मा, डॉ सीमा हरीश यादव, डॉ रामनिवास यादव, हरिराम गुर्जर, पार्षद लीलाधर सैनी, डॉ बलराज सिंह, डॉ. अशोक अरडावतिया, डॉ पवन कुमार, डॉ रोहिताश, डॉ कविता कुमावत, डॉ महेश झाझडिया, हनुमान सिंह, धर्मेंद्र, सुनीला, रेशमी, रंजू, विमला, शकुंतला, सत्येंद्र कुमार, अक्षय कुमार, रणजीत सहित अनेक लोग मौजूद थे।