जयपुर : जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सरकार और प्राइवेट कंपनियों के ‘मेगा जॉब फेयर’ में दो दिन में कुल 3 हजार युवाओं को ही जॉब लेटर मिले। वहीं, सरकार का दावा है कि कुल 56 हजार 476 ऑनलाइन रजिस्टर्ड युवाओं में से 30 हजार ने इंटरव्यू दिया।
इनमें से 10 हजार कैंडिडेट्स को 70 से ज्यादा कंपनियों ने शॉर्ट लिस्ट किया है, जिन्हें रोजगार देने का प्रोसेस शुरू किया गया है। स्किल, एंप्लॉयमेंट एंड आंत्रप्रेन्योरशिप डिपार्टमेंट और सरकार का दावा था कि 12 हजार से 15 हजार तक जॉब्स इस फेयर में दिलाई जाएंगी, लेकिन अब 7 दिन में प्रोसेस आगे पूरा होने की बात कही गई है।
वहीं, दूसरे दिन इंटरव्यू नहीं हुए और युवाओं को निराश लौटना पड़ा। फ्रेशर्स को लेने से कंपनियों ने साफ मना कर दिया। प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र (ITI) पास वाले कैंडिडेट्स की जगह सरकारी ITI की डिमांड से बड़ी तादाद में कैंडिडेट बाहर हो गए। ज्यादातर कंपनियों ने सैलरी स्ट्रक्चर 10 हजार से 18 हजार रुपए तक बताया।
इसके बावजूद नौकरी के लिए युवाओं की भीड़ थी। अलग-अलग कंपनियों ने कैंडिडेट्स को आश्वासन दिए हैं कि आपको 2-3 दिन, 7 दिन या 15-20 दिन में कॉल आएंगे।
कुल मिलाकर 3000 युवाओं को ही अब तक जॉब ऑफर लेटर मिले हैं। पहले दिन फेयर में 16 हजार और दूसरे दिन 14 हजार कैंडिडेट्स ने विजिट किया। पहले दिन 850 युवाओं को ऑफर लेटर दिए गए।
दूसरे दिन 2150 को जॉब ऑफर हुए। वहीं, डिपार्टमेंट कमिश्नर ने कहा कंपनियों ने हमसे 10 से 12 हजार नौकरियां देने का प्रॉमिस किया है, जो अगले 7 दिन में मिलेगी।
दूसरे दिन इंटरव्यू नहीं लिए
मेगा जॉब फेयर में दूसरे दिन पहुंचे बेरोजगार युवाओं के ज्यादातर कंपनियों ने इंटरव्यू ही नहीं लिए। उनसे या तो बायोडेटा रखवा लिए गए या फिर रजिस्ट्रर में नाम, फोन नंबर और रजिस्ट्रेशन नम्बर की एंट्री करवाकर खानापूर्ति कर ली गई। दूसरे दिन 8वीं,10वीं फेल, 10वीं पास, 12वीं पास को नौकरियां नहीं दी गईं। कंपनियों ने यह कहते हुए कैंडिडेट को बैरंग लौटा दिया कि पहले ही दिन फ्रेशर्स बहुत ज्यादा हायर किए जा चुके हैं।
बहुत से कैंडिडेट्स प्राइवेट ITI पास किए हुए फेयर में जॉब की तलाश में पहुंचे। उन्हें जेसीबी जैसी कंपनियों ने यह कहते हुए लौटा दिया कि उनके क्राइटेरिया में प्राइवेट नहीं सिर्फ गवर्नमेंट ITI ही आती हैं। उसमें भी फ्रेशर नहीं एक्सपीरियंस्ड कैंडिडेट चाहिए।
एडेक्को जैसी कंपनियों ने फ्रेशर्स को लेने से दूसरे दिन साफ मना कर दिया। आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर्स, पॉलिटेक्निक या उससे ऊपर योग्यता वाले कैंडिडेट के ही रेज्युमे एक्सेप्ट किए गए।
फ्रेशर कैंडिडेट्स का यह दर्द निकलकर सामने आया कि वह प्रदेश के कई जिलों से इस जॉब फेयर में किराया लगाकर हिस्सा लेने पहुंचे, लेकिन न तो उनका इंटरव्यू हुआ, न जॉब का कोई आश्वासन ही मिला। फ्रेशर्स को साफ साफ मना कर दिया गया।
अब पढ़िए जॉब की तलाश में फेयर में आए युवाओं का क्या है कहना…
सॉफ्टवेयर डेवलपर को 15 हजार सैलरी
यहां आए एक युवा अंकित अग्रवाल ने बताया मैंने कुछ जगह CV दिया है। उन्होंने एक दो दिन में कॉल करने की बात कही। ऑफिस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए मैंने अप्लाई किया है। उसके लिए यहां ज्यादा कंपनियां नहीं हैं, सच बात कहूं तो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में स्टार्टिंग सैलेरी 15 से 20 हजार रुपए ज्यादा से ज्यादा है। हो सकता है जोधपुर, जयपुर में कुछ को अच्छे ऑफर किए होंगे, लेकिन अभी तक मेरा जितना एक्सपीरियंस रहा है, वो बताया।
12वीं पास का रेज्युमे नहीं ले रहे, 100-150 रुपए किराया और लग गया
दौसा जिले के रामखिलाड़ी प्रजापत ने कहा-मैंने 8वीं,10वीं पास कर ली। 12वीं क्लास तक पढ़ लिया। आर्थिक तंगी के कारण आगे पढ़ नहीं सकते। 12वीं पास के लिए यहां पर कुछ जॉब नहीं मिल रही है। रेज्युमे ही नहीं ले रहे हैं।
100-150 रुपए किराया लगाकर हम यहां पर आए हैं, लेकिन यहां मना कर रहे हैं, कंपनी वाले कह रहे हैं कि हम यहां पर डिप्लोमा, आईटीआई, पॉलिटेक्निक पास को ही लेंगे।
जेसीबी कंपनी के प्रतिनिधि ने कहा कि कम से कम 6 महीने का एक्सपीरियंस भी होना जरूरी है। कैंडिडेट्स के एटिट्यूट में दिक्कत नहीं है। हम क्राइटेरिया चेक कर रहे हैं। एटीट्यूड बेसिस पर हमने किसी को मना नहीं किया है। लेकिन क्राइटेरिया में फिट होने चाहिए। हमारी पॉलिसी कहती है कि हम गवर्नमेंट आईटीआई ही ले सकते हैं।
दो दिन में कुल 3000 ऑफर लेटर दिए
”मेगा जॉब फेयर में कुल रजिस्ट्रेशन 56476 चला गया है। पहले दिन 850 ऑफर लैटर दिए थे। दूसरे दिन तक कुल 3000 तक ऑफर लैटर इश्यू किए हैं। बाकी 10 हजार कैंडिडेट और कंपनियों ने शॉर्ट लिस्ट किए हैं। अगले 7 दिन में ये रोजगार कंपनियां देंगी। हो सकता है आंकड़ा 15 हजार तक छू जाए। सैलेरी स्ट्रक्चर कंपनियां ही तय कर रही हैं। 10 हजार रुपए महीने से कम सैलेरी नहीं रखी। मिनिमम सैलरी से कम कोई कंपनी नहीं देगी। फेयर के दूसरे दिन अपना जॉब कंपनी के साथ MOU हुआ। जो हमें साल में 10 हजार तक जॉब ऑफर करेगी।’