चिड़ावा : सरकारी छुट्टी के दिन भी खुले स्कूल:एसीबीईओ ने करवाई कर स्कूलों की कराई छुट्टी, संस्था प्रधानों से लिखित में मांगा जवाब

चिड़ावा : गुरुनानक जयंती के अवकाश के बावजूद शहर की कुछ निजी स्कूलें खुली रही। जिसकी शिकायत मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूल पहुंचे।

एसीबीईओ सुशील दाधीच ने बताया कि सामान्य दिनों की तरह स्कूल में क्लासेज लगी हुई थी और अध्यापन कार्य चल रहा था। इसको लेकर उन्होंने प्रिंसिपल से मिलकर स्पष्टीकरण लिखित में मांगा है वहीं शहर की कुछ अन्य स्कूलों में भी अध्यापन कार्य होता पाया गया है, वहां भी अवकाश करवाया गया है। साथ ही सभी संस्था प्रधानों से स्पष्टीकरण लिखित में मांगा गया है। सभी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर जल्द ही सभी निजी विद्यालयों की एक बैठक बुलाकर सरकारी आदेशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान शिक्षा विभाग की कार्रवाई से निजी विद्यालयों में हड़कंप मच गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget