झुंझुनूं : हल्की बूंदाबांदी:ठण्डी हवाएं चलने से सर्दी का हुआ अहसास, सुबह से छाए हुए है बादल

झुंझुनूं : झुंझुनूं में सोमवार शाम से ही मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। मौसम में आज सर्दी का असर नजर आया। अंचल में सुबह से दिनभर बादल छाए रहे। इससे पहले सुबह सुबह अधिकतर इलाको में कोहरा छाया रहा।

बादलों के साथ दिनभर तेज हवाएं चलने से अंचल में सर्दी का अहसास हुआ। हालांकि दोपहर बाद झुंझुनूं में थोड़ी देर के लिए तेज बौछारें भी आई। सोमवार रात को भी आस पास के ग्रामीणों में इलाकों में बारिश हुई थी। आज भी दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। दिनभर बादलों की आवाजाही रही। वही ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट देखी गई।

दिनभर छाए रहे बादल

अंचल में सुबह से ही बादल छाए रहे, दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। तेज हवाए को ठण्डी होने से सर्दी का अहसास भी हुआ। मौसम विभाग ने चूरू, झुंझुनूं, सीकर सहित 9 अन्य जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है।

तापमान में गिरावट

दो दिन से मौसम में बदलाव के साथ तापमान में गिरावट देखी जा रही है। पिलानी मौसम केन्द्र पर सोमवार को अधिकतम तापमान 36 से घटकर 35.7 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 17.1 से बढ़कर 17.9 डिग्री दर्ज किया गया। हल्की बूंदाबांदी व ठंडी हवाएं चलने से इस सप्ताह में तापमान में और भी गिरावट दर्ज हो सकती है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget