उदयपुरवाटी : अस्पताल से रिकॉर्ड चोरी का VIDEO:हाजिरी रजिस्टर समेत दूसरे दस्तावेज ले गए दो चोर, दस दिन से सुराग नहीं

उदयपुरवाटी : राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरवाटी से दो लोग 27 अक्टूबर की आधी रात को उपस्थिति रजिस्टर व लैब का अन्य रिकाॅर्ड उठाकर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में सब कुछ कैद हो गया, लेकिन प्रशासन ने 10 दिन बाद तक भी कोई कार्रवाई नहीं की है।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना के तहत लैब में संविदा पर लगे कार्मिक, सहायक फार्मासिस्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि 28 अक्टूबर को ड्यूटी पर आए तो उनको हाजरी रजिस्टर नहीं मिला। थोड़ी देर बाद जरुरत पड़ने पर देखा तो कुछ अन्य रिकार्ड वाले रजिस्टर भी नहीं मिले। उस समय कार्मिकों ने सोचा रजिस्टर इधर-उधर कहीं पड़ा होगा। सीएचसी प्रभारी को मामले से अवगत करवाया तो उन्होंने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया।

करीब एक सप्ताह तक कार्मिक बिना उपस्थिति दर्ज किए ही काम करते रहे। 5 नवंबर को किसी कार्मिक ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें 27 अक्टूबर की रात करीब 11.40 बजे दो जने उपस्थिति रजिस्टर व अन्य रिकाॅर्ड लेकर जाते नजर आए।

सीएचसी कार्मिकों ने दो दिन तक अपने स्तर पर चोरों का पता लगाने का प्रयास किया। इस बीच कार्मिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए नया रजिस्टर डालने के लिए बोला तो सीएचसी प्रभारी ने नया उपस्थिति रजिस्टर शुरू कर दिया और सभी कार्मिकों से 1 नवंबर से नए रजिस्टर में उपस्थिति दर्ज करवा ली। सोमवार को सीएचसी प्रभारी ने पुलिस को मामले की सूचना लिखित में दी है। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

सीसीटीवी कैमरे में नजर आए दो जने, जो रिकॉर्ड उठाकर ले गए
सीसीटीवी कैमरे में नजर आए दो जने, जो रिकॉर्ड उठाकर ले गए

रिपोर्ट दी है

दीपावली के बाद मैं छुट्टी पर चला गया था, एक नवंबर को आया तो पता लगा रजिस्टर व अन्य रिकार्ड गायब है। पहले इधर-उधर खोजने का प्रयास किया, पांच को सीसीटीवी फुटेज निकलवाए, सात को पुलिस थाने में लिखित सूचना दी है।

– डॉ. अनिमेष गुप्ता, सीएचसी प्रभारी उदयपुरवाटी

सीएचसी से रजिस्टर गुम होने की सूचना मिली है, परिवाद दर्ज कर लिया है। मामले की जांच करा रहे हैं कि किसी कार्मिक ने चोरी करवाया है या अन्य किसी बाहरी व्यक्ति ने चोरी की है।

– बृजेंद्रसिंह राठौड़, थाना प्रभारी उदयपुरवाटी

Web sitesi için Hava Tahmini widget