झुंझुनूं : बच्चियों को स्कूल से जोड़ने के लिए आपणी लाडो अभियान:रैलियां निकाली जाएंगी, सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-बैनर लगेंगे

झुंझुनूं : आपणी लाडो को शिक्षा से जोड़ने के लिए समुदाय जागृति अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान में उन बालिकाओं से संपर्क किया जाएगा, जो किन्हीं कारणों से स्कूल नहीं आ रही हैं।

साथ ही ड्रॉप आउट भी हो चुकी हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना है। जिले की सभी सरकारी स्कूलों में यह अभियान चलेगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं को विद्यालयों से जोड़ने, ठहराव सुनिश्चित करने के लिए रैली निकाली जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर लगाए जाएंगे।

जिले में 1584 सरकारी स्कूल

जिले में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या 1584 है। इन सभी स्कूलों में बेटियों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना काल के समय जिले की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की संख्या अच्छी हो गई थी। कम हो गई थी। जैसे ही कोरोनाकाल खत्म हुआ और कक्षाएं सामान्य ढंग से चलना शुरू हुईं, खासतौर से सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति में गुणात्मक गिरावट देखने को मिली।

ऐसे जोड़ा जाएगा बालिकाओं को स्कूल से

जिले की सभी राजकीय प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में जुलाई में एक रैली एवं एसएमसी, एसडीएमसी की बैठक आयोजित की जाएगी। रैली से एक दिन पूर्व ही बच्चों को रैली के आयोजन एवं उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्रांड ऐंबैस्डर टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता अवनि की सफलता की कहानी का वृत्तांत भी बताया जाएगा। रैली में स्कूल के सभी स्टूडेंट एवं टीचर्स भाग लेंगे। अभिभावकों एवं जनप्रतिनिधियों को भी यथासंभव रैली में सम्मिलित किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget