हरियाणा-हिसार : चंद्रशेखर आजाद की जेड प्लस सुरक्षा को लेकर सड़कों पर उतरी भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी,पीएम को भेजा ज्ञापन

हरियाणा-हिसार : भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी मुखिया चंद्रशेखर आजाद पर देवबंद में हुए गोलीकांड के बाद देशभर में उनकी सुरक्षा को लेकर धरने-प्रदर्शन हो रहे है। इसी कड़ी में हिसार की सड़कों पर भी भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया। परिजात चौक से लेकर आईजी कार्यालय तक हुए इस प्रदर्शन में दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान, खिलाड़ी और महिलाए बड़ी संख्या में शामिल हुई। एडीजीपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा का मुद्दा उठाया गया और वहां के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर देश के पीएम को भेजा गया। प्रदीप भांखड, विक्की टाक, बजरंग इन्दल, प्रदीप राजौरिया, संतलाल अम्बेडकर, विजय अठवाल, कुलदीप-दीपक वाल्मीकि, मुन्ना वाल्मीकि, अमित जाटव, पास्टर बीरूराम, हवासिंह धानक, संदीप सिवाच ने कहा की भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज की आए दिन देशभर में न्याय की आवाज उठा रहे है। उनकी लोकप्रियता से सरकारें घबराई हुई है। देशभर के लाखों दलित,पिछड़े, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, खिलाड़ी उन्हें अपना नेता मानते है और उनसे प्यार करते है। एक राजनीति साजिश के तहत सरकार के इशारों पर उन पर हमला करवाया गया है। व्यवस्था पोषित ताकतों को आज चंद्रशेखर आजाद बर्दास्त नही हो रहे। इसलिए उन पर जानलेवा हमला किया गया है। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ज्ञापन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री से मांग करती है चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले की जांच एनआईए से करवाई जाए तथा उन्हें तत्काल जेड प्लस सुरक्षा दी जाए।

इस अवसर पर भीम आर्मी हिसार जिला अध्यक्ष प्रदीप भानखड़, भाई विकी टांक, आजाद समाज पार्टी हिसार जिला प्रधान एडवोकेट बजरंग इन्दल, प्रवक्ता सन्तलाल अंबेडकर, आजाद समाज पार्टी प्रभारी प्रदीप राजौरिया, प्रभारी विजय अठवाल, प्रधान जितेंद्र शोयरण, मुन्ना वाल्मीकि हलका अध्यक्ष हिसार, संजय चौहान, एडवोकेट अनिल पंचाल, हवा सिंह धानक, पगड़ी संभाल जटा संदीप सिवाच और मंदीप प्रधान हरियाणा, अमित जाटव, पॉल टेलर, प्रभारी बलराज, अरूण, बहन अनु, प्रधान बलवान सिरकिबन्द, बलराम, हल्का अध्यक्ष आदमपुर सुनील बगला, मांगेराम बगला उप हलका अध्यक्ष, सत्यवान हल्का अध्यक्ष उकलाना, रमन भुना, विनोद सर्वटा, डाक्टर अनिल चानी, बहन संजू, पिंकी उकलाना, एडवोकेट सुरेंद्र बीबीपुर, कुलदीप वाल्मीकि, दीपक वाल्मीकि, भोला वाल्मीकि सचिव, अनु, संतलाल, इंद्रसिंह, राहुल, पास्टर बीरू राम, मास्टर हरपाल सिंह, बिलु प्रधान, आजाद, मनीष, शेखर, रुघबीर प्रधान, प्रवीन, अक्षय, कुलदीप बौद्ध, व कई अन्य मौजूद रहे।

सन्तलाल अंबेडकर, प्रवक्ता भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी हिसार

Web sitesi için Hava Tahmini widget