अलवर-नारायणपुर  : कुलकुंड के पास अरावली पर्वतमाला में खनन करते तीन ट्रैक्टरो पर की कार्यवाही

अलवर-नारायणपुर : उपखंड के कुलकुंड के पास अरावली पर्वतमाला मे अवैध खनन माफियाओं में वन विभाग टीम व नारायणपुर पुलिस जाब्ता पहुंचने पर हड़कंप मच गया। शनिवार को वन विभाग व नारायणपुर पुलिस द्वारा अवैध खनन कार्य करने के दौरान तीन ट्रैक्टरों को पकड़कर कार्यवाही की गईं. खनन माफिया क्षेत्र में सक्रिय होने लगे थे। वन विभाग और पुलिस को सूचना मिलने पर कुलकुंड नारायणपुर के पहाड़ पर अवैध खनन किए जाने वाले स्थान पर जाकर पुलिस सहित वन विभाग मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो पहाड़ से अवैध खनन करके ट्रैक्टर ट्रालीया भरकर ले जाते हैं जिन पर कार्यवाही करते हुए 3 ट्रैक्टरों को मौके से जप्त किया गया। ट्रैक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इनका कहना

डीएफओ एके श्रीवास्तव ने कहा कि इस क्षेत्र में काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इसमें अवैध खनन किया जा रहा है एवं सीएमओ से भी शिकायत मिल रही है। हमने देखा है कि कुछ लोग मौके पर अवैध खनन करने वाले सक्रिय थे। स्टॉफ पहाड़ पर गया तो तीन ट्रैक्टर मिले एवं ट्रैक्टरों के ड्राइवर मौके से फरार हो चुके थे। इन तीनों ट्रैक्टरों को काफी मशकत से पहाड़ से उतार कर वन विभाग में जप्त किया गया। आगे भी अवैध खनन माफिया पर कार्यवाही जारी रहेंगी

Web sitesi için Hava Tahmini widget