नागौर : बाड़मेर के धोरीमन्ना में आरएलपी की बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल प्रदर्शन, उमड़े हजारों लोग

नागौर : शनिवार को बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का बजरी माफिया के खिलाफ आरएलपी का हल्ला बोल प्रदर्शन में हजारों लोग शामिल हुए।

जोधपुर से लेकर बाड़मेर होते हुए धोरीमन्ना तक हुआ सांसद का भव्य स्वागत
सांसद हनुमान बेनीवाल का जोधपुर से लेकर डोली, बायतु,बाड़मेर तथा धोरीमन्ना तक भव्य स्वागत हुआ, विभिन्न स्थानों पर जेसीबी से पुष्प वर्षा करके सांसद का लोगो ने स्वागत किया।

यह कहा सांसद बेनीवाल ने बजरी को लेकर
आरएलपी सुप्रीमों व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कई मुद्दो पर बात रखी,सांसद ने कहा बजरी माफिया ने बजरी की मनमाफिक दरें राजस्थान में कर दी और उसके कारण लोग परेशान है,उन्होंने बजरी लीज धारक द्वारा किए गए अवैध स्टोक की जांच करवाने, तय सीमा से की गई नदी की ज्यादा खुदाई की जांच करवाने, ड्रोन से सर्वे करवाने, और एनजीटी व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की अवहेलना को देखते हुए बजरी लीज धारक के खनन पट्टे निरस्त किए जाए,उन्होंने सत्ता धारी कांग्रेस दल और भाजपा के कई नेताओं पर बजरी माफिया के साथ मिलीभगत होने की बात कही।

यह कहा संजीवनी के मुद्दे पर सांसद ने कहा की संजीवनी क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत लगातार ट्वीट करते है,सांसद ने कहा मुख्यमंत्री के पास इतनी शक्ति है वो ट्वीट करने के बजाय सीधी कार्यवाही कर सकते है ऐसे में मंत्री दोषी है तो कार्यवाही क्यों नही कर रहे है और दोषी नही है तो हर रोज इस बात को लेकर क्यों ट्वीट करते है।

बाड़मेर के इन मुद्दो पर रखी बात सांसद ने रिफायनरी सहित अन्य क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों में 80 प्रतिशत स्थानीय लोगो को रोजगार देने, सीएसआर फंड का बाड़मेर जिले के विकास में ही व्यय करने,कृषि के लंबित कनेक्शन देने,नर्मदा का पानी बाड़मेर के प्रत्येक खेत तक पहुंचाने की योजना बनाने की मांग सरकार से की वहीं सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम में बजट बढ़ाने और जैसलमेर तथा बाड़मेर में नेटवर्क की समस्या का समाधान करवाने की बात भी कही वही बाड़मेर में सिविल एयरपोर्ट शुरू करने व रेलवे सहित कई मुद्दो पर भी सांसद ने अपनी बात रखी वही ओबीसी आरक्षण के पक्ष में भी बेनीवाल ने कहा की यहां ने नेताओ ने ओबीसी आरक्षण को लेकर युवाओं को भ्रमित किया क्योंकि जब मंत्री थे तब उन्होंने कुछ किया नहीं पद से हटने के बाद उन्हें ओबीसी आरक्षण की बात याद आई,उन्होंने बायतु विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा की जाटों को जब ओबीसी आरक्षण की मांग राजस्थान ने उठ रही थी तब हरीश चौधरी ओबीसी आरक्षण के विरोध में गहलोत के साथ खड़े थे।

प्रदेश के इन मुद्दो को रखा सांसद ने सभा में बनाए गए मांग पत्र में राजस्थान के किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी करने,कृषि हेतु मुफ्त बिजली,राज्य राजमार्गो को टोल फ्री करने,सरकारी महकमों में रिक्त पड़े पदों को पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओं से भरने,सशक्त लोकायुक्त,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लंबित क्लेम किसानो को देने, हाई टेंशन और एकस्ट्रा हाई टेंशन लाइनों के टावर लगाने हेतु काम में ली जाने वाली कृषि भूमि का किसानो को मुआवजा देने की बात सांसद बेनीवाल ने कही।

युवाओं को दिलाई शपथ वाहन चलाए सीमा में सांसद बेनीवाल ने बाड़मेर धोरीमन्ना मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और सभा में युवाओं को शपथ दिलाई की तेज गति से वाहन नही चलाए और नशा नहीं करें तथा नशे में वाहन नही चलाए।

दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद नही करवाया स्वागत सांसद ने सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद सारे स्वागत कार्यक्रम रद्द कर दिए ।

कलेक्ट्रेट किया कूच
सांसद ने विभिन्न मांगों को लेकर सैकड़ों वाहनों और हजारों समर्थकों के साथ धोरीमन्ना से बाड़मेर कूच किया ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget