सीकर-नीमकाथाना : गणेश्वर में बालाजी और शनि मंदिर में चोरों ने बोला धावा, तीन साल में चौथी बार चोरी

सीकर-नीमकाथाना : सीकर के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत गांव गणेश्वर आगरी में स्थित मेरादाला बालाजी मंदिर और उसके पास में बने शनि मंदिर में चोर मंदिर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। वहां लगे दानपात्र को लोहे के सरिये से तोड़ दिया और उसमें रखे करीब पांच हजार रुपये पर हाथ साफ कर लिया। उसके बाद चोर मंदिर के पीछे वाले गेट से निकलकर पास में बने शनि मंदिर के दानपात्र को उखाड़ लिया और उसमें भी नगदी पर से हाथ साफ कर लिया।

शनि मंदिर के दानपात्र को उखाड़ कर मंदिर के पीछे फेंक गए। चोरों ने करीब पांच मिनट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी की घटना का तब पता चला, जब श्रद्धालु सुबह मंदिर की पूजा अर्चना करने के लिए आए, तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। ग्रामीण कमलेश सैनी ने बताया कि दुर्गा प्रसाद जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आये थे, तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। तब व्यक्ति दुर्गा प्रसाद ने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे ग्रामीणों ने देखा, तो मंदिर का दानपात्र और शनि मंदिर का दानपात्र टूटा हुआ मिला।

दो नकाबपोश चोर मंदिर के अंदर आए…
इसके बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला कैमरे में दो नकाबपोश चोर मंदिर के अंदर आये और पांच मिनट में दोनों दानपात्र की चोरी की घटना को अंजाम दिया। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना सदर थाना पुलिस को दी। सदर थाना एसआई विक्रम सिंह मय जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

चार बार हो चुकी चोरी की घटना…
बालाजी मंदिर में इससे पहले चार बार चोरी की घटना हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन साल में चार बार चोरी की घटना हुई है। तीन बार तो मंदिर में दान के रुपयों पर रात को चोरों ने हाथ साफ किया। उसके बाद सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और आज फिर चौथी बार चोरी की घटना हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस से चोरों पर अंकुश लगाने की मांग की है।

26 Mar
55°F
27 Mar
60°F
28 Mar
71°F
29 Mar
70°F
30 Mar
71°F
31 Mar
53°F
1 Apr
49°F
26 Mar
55°F
27 Mar
60°F
28 Mar
71°F
29 Mar
70°F
30 Mar
71°F
31 Mar
53°F
1 Apr
49°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark