हरियाणा-सोनीपत : संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266 एवं हरियाणा कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों ने प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर के नेतृत्व में एचएसवीपी में फैले भ्रष्टाचार की जांच कराने तथा एजेंसी वर्करों का रोका गया ईपीएफ/ईएसआई शेयर दिलाने बारे अनूप धानक, राज्यमंत्री श्रम व रोजगार विभाग मंत्री हरियाणा सरकार को, कबीर आश्रम, कबीर नगर नजदीक कालूपुर सोनीपत में कबीर जयंती समारोह में पहुंचने पर PWD.B&R रेस्ट हाउस सोनीपत में सौंपा ज्ञापन पत्र।
मंच के प्रदेश महासचिव एवं हुड्डा यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आर.के.नागर ने बताया कि, पिछले कई वर्षों से एचएसवीपी में कई प्रकार के भ्रष्टाचार रिश्वतखोरी चोर बाजारी के तथा मारपीट और गुंडागर्दी जाति आधार की गालियां देने के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जिनकी बार-बार शिकायत करने पर उच्च अधिकारी दबंग लोगों से मिलीभगत और रिश्वत के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। इसी प्रकार सोनीपत एजेंसी वर्करों का वर्ष 2010 से 2013 का 76 लाख 50 हजार 546 रुपए तत्कालीन कार्यकारी अभियंता उन्हें ठेकेदारों से मिलीभगत करके हजम कर रखा है जिसकी दो बार उच्च स्तरीय जांच करने के बाद उक्त रकम को ब्याज सहित और पेनल्टी सहित देने के लिए एचएसवीपी के उच्च अधिकारियों को सिफारिशें की जा चुकी हैं। परंतु एचएसवीपी के उच्च अधिकारियों ने इन जांच कमेटियों की सिफारिशों की अनदेखी करते हुए उक्त ईपीएफ/ईएसआई की राशि देने वाली फाइल को ही बंद कर दिया है। जिससे कर्मचारी वर्ग में भारी रोश है। और विभागीय उच्च अधिकारियों की घोर निंदा का प्रस्ताव पास किया गया है।
आर.के.नागर ने बताया कि, आज श्रम मंत्री महोदय को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि, ईपीएफ/ईएसआई मामले की जांच और विभागीय बागवानी पानीपत में लाखों रुपए के हरे और सूखे पेड़ काटकर बेचने वाले भ्रष्ट जेई कुलदीप सिंह की जांच, गलत की गई प्रमोशनों की जांच, जातिसूचक गालियां देकर जान से मारने की धमकियां देने वाले गुंडों की जांच निष्पक्ष रुप से राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा से कराने की मांग की है।
आज के ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में शामिल सर्वश्री आर.के.नागर, महावीर नागर, टीनू मदान, समेश कुमार, रमेश लहराड़ा, सुरेश रोहिल्ला, विजेंद्र कुमार शर्मा, ओम प्रकाश, समेय सिंह अरुण कुमार, जोगेंद्र सिंह, पुष्कर नागर, योग प्रकाश नागर, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह रंगा, महेंद्र शर्मा, राहुल, शमशेर, शुभम, राकेश, पुष्पेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, समे सिंह आदि नेताओं ने भाग लिया।
- ध्रुव कुमार, प्रदेश प्रैस सचिव-हुड्डा यूनियन नंबर 1266 एवं हरियाणा राज्य कौशल रोजगार निगम कर्मचारी मंच सोनीपत।
- आर.के.नागर,-प्रदेश महासचिव मंच एवं प्रदेश अध्यक्ष हुड्डा जन स्वास्थ्य कर्मचारी यूनियन नंबर 1266