झुंझुनूं : डॉ. राहड़ के जन्मदिन पर लगा निशुल्क चिकित्सा कैंप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनू जिले के जाने-माने सीनियर फिजीशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश राहड़ ने अपने 40 वें जन्मदिन पर अस्थमा व दमा बीमारी के रोगियों के लिए जापानी मशीन स्पाइरोमीटर द्वारा निःशुल्क जांच की व अपने जन्मदिन पर नवाचार करते हुए कैंप में आए सभी 167 मरीजों को ताजा फल व हरी सब्जियों की टोकरी भेंट कर सभी को अपने प्रतिदिन खाने में ताजे फल व हरी सब्जियां शामिल कर पोष्टिक आहार लेने के लिए प्रेरित किया, जिससे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप ( हाई बीपी ),कैंसर, लकवा, अस्थमा जैसी बीमारी से बचा जा सके।

कैंप में दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. रीना चौधरी, संजय झाझडिया, सचिन, मनजीत, नयूम, हरकेश, कमलेश, अविनाश ने सेवाए दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget