झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर राज्य सचिव ने किया रोवर रेंजर साहसिक शिविर का निरीक्षण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 8 से 12 जून 2023 तक आयोजित राज्य स्तरीय रोवर रेंजर साहसिक शिविर का निरीक्षण करने हेतु राजस्थान प्रदेश के राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन दार्जिलिंग पहुंचे।

सी.ओ. स्काउट महेश कलावत ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के रोवर्स रेंजर्स के लिए प्रतिवर्ष किसी अन्य राज्य में रोवर रेंजर साहसिक शिविर का आयोजन किया जाता है ,इसी कड़ी में इस बार पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में इस शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर के निरीक्षण हेतु राज्य सचिव डॉ. पी.सी. जैन ने दार्जिलिंग पहुंच कर रोवर रेंजर्स का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमे एक दूसरे राज्य की संस्कृति, रहन सहन, खानपान, जीवन शैली से कुछ नया सीखना चाहिए। राज्य सचिव डॉ. जैन के आगमन पर रोवर्स रेंजर्स ने लोकनृत्य एवम लोकगीतों की बेहतरीन प्रस्तुति देकर धूम मचाई।

इस अवसर पर रोवर्स रेंजर्स द्वारा दार्जिलिंग के पर्यावरण ,रहन-सहन ,संस्कृति खानपान एवं ऐतिहासिक तथा प्राकृतिक महत्व को बहुत ही बारीकी से समझा गया और दार्जिलिंग के चाय के बागानों सहित नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक, म्यूजियम तथा अन्य विभिन्न प्रकार के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कर आनंद की अनुभूति प्राप्त की।

सी. ओ. कलावत के अनुसार इस शिविर के प्रभारी अधिकारी के रूप में राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त पूरन सिंह शेखावत के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व यह आयोजन किया जा रहा है।

शिविर संचालन हेतु राज्य मुख्यालय जयपुर के सी.ओ.एल. आर. शर्मा , सी. ओ. गाइड पाली डिंपल दवे, अलवर सी.ओ .गाइड कल्पना शर्मा, झुंझुनू सी.ओ. स्काउट महेश कलावत द्वारा आवश्यक सहयोग किया जा रहा है ।

शिविर में राजस्थान प्रदेश के 61रोवर्स 45रेंजर्स स्काउटर गाइडर संभागी सहित 141 लोग राजस्थान से सहभागिता कर रहे हैं।

महेश कलावत, सी ओ स्काउट, झुंझुनूं

Web sitesi için Hava Tahmini widget