राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की ओर से रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर जल सेवा शिविर आयोजन 17 मई से

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

सीकर-नीमकाथाना/झुंझुनूं :  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना की ओर से रेलवे स्टेशन नीमकाथाना पर जल सेवा शिविर 17 मई से चल रहा है शिविर में पर्यावरण दिवस का आयोजन राधेश्याम शर्मा जल सेवा शिविर प्रभारी द्वारा गोपाल एस.एच.ओ जीआरपी थाना नीमकाथाना की अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया। जिसमें जल सेवा देने वाले स्काउट्स गाइड रोवर रेंजर्स ने भाग लिया कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता व पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। भाषण प्रतियोगिता में शीतल रेंजर प्रथम तथा निर्मला का द्वितीय स्थान रहा निबंध प्रतियोगिता में यशवंत सैनी का प्रथम स्थान व दीपक मीणा रोवर का द्वितीय स्थान रहा। कार्यक्रम का संचालन जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने किया जल सेवा शिविर 17 जून तक निरंतर चलेगा।

जल सेवा हेतु भामाशाह है महावीर प्रसाद शर्मा व ओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन शीतल जल हेतु चार बार किसी लिया निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं तथा एकादशी अमावस्या पूर्णिमा व अन्य दिवसों पर भामाशाह द्वारा शरबत चीनी रूहअफजा केवड़ा भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिससे यात्री शीतल जल व सरबत ग्रहण कर जल सेवा की प्रशंसा करते हैं। यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने दी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget