झुंझुनूं : सीएम गहलोत ने किया इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों से संवाद

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : झुंझुनूं के सूचना केंद्र सभागार में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लाभार्थियों के चेहरे एक साथ खिल उठे और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बटन दबाते ही जिले के 47,181 लाभार्थियों के खाते में एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी की कुल 2 करोड़ 19 हजार 78 रुपए की रकम जमा हो गई। इन लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर की लागत केवल 500 रुपए है, क्योंकि शेष अंतर राशि सीएम गहलोत की बजट घोषणा के मुताबिक बीपीएल और उज्जवला गैस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के खाते में स्थानांतरित कर दी गई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता पर महंगाई का बोझ कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। लोगों को बढ़ती कीमतों के कारण एलपीजी गैस सिलेण्डर खरीदने में कठिनाई हो रही थी, ऐसे में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना के माध्यम से राज्य सरकार 1140 रूपए तक का सिलेण्डर 500 रूपए में उपलब्ध करा रही है और आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए किए गए वादे पूरे कर रही है। गौरतलब है कि झुंझनूं जिले में इस योजना के तहत महंगाई राहत कैंप में 1 लाख 17 हजार से अधिक लाभार्थी रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं।

इस दौरान सीएम गहलोत ने प्रदेश भर के 14 लाख लाभार्थियों के खातों में 60 करोड़ रूपए के लाभ का हस्तातंरण किया। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को मुखिया बनाकर जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही है।
वहीं सूचना केंद्र सभागार में लाभार्थी मुख्तार, चूनाराम, सबीब बानो, वंदना, जायना बानो ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस योजना से उन्हें बेहद लाभ हुआ है और महंगाई से राहत मिली है। लाभार्थियों ने सीएम गहलोत और राज्य सरकार का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डीएसओ कपिल झाझड़िया ने भी लाभार्थियों से योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान अलसीसर पं.स. प्रधान घासीराम पूनियां, गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक मुरारी सैनी, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जेपी गौड़, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, सीडीईओ अनुसूईया, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामकरण सैनी, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. अनीश, पीआरओ हिमांशु सिंह, डीआईसी के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, एपीआरओ विकास चाहर आदि मौजूद रहे। संचालन एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने किया।
Web sitesi için Hava Tahmini widget