झुंझुनूं-बिसाऊ : हाईटेंशन लाईट के तार चोरी करने वाले दो मुल्जिम मौके से किये गिरफ्तार व मुल्जिमान के कब्जे से चोरी के तार व तार काटने के उपकरण एवं एक मोटरसाईकिल जप्त की गई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-बिसाऊ : झुंझुनूं की बिसाऊ पुलिस ने हाइटेंशन लाइन के तार काटते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तार के बण्ड़ल व उपकरण जब्त किए है। आरोपी थाना क्षेत्र के रोही मौजा निराधनू में बिजली की हाइटेंशन लाइन से तार काट रहे थे। पास में काटे हुए तार के बंडल भी रखे हुए थे।

सक्षिप्त विवरण: 05 जून 2023 को दौराने गस्त कस्बा बिसाऊ में ईन्द्राज सिंह स.उ.नि. को जरिये दुरभाष सूचना मिली कि रोही मौजा निराधनू में विधुत लाईन के तार काटकर चोरी कर रहे है। ईत्यादी सूचना पर ईन्द्राज सिंह स.उ.नि मय जाप्ता के निराधनू पहुचे जहां पर जोहड के अन्दर बडी विधुत लाईन के लोहे के पोल के पास दो व्यक्ति खडे नजर आये जिनको हमराही जाप्ता व ग्रामीणों की मदद से डिटेन किया। डिटेनशुदा व्यक्तियो के पास ऐलूमिनीयम के विधुत तार का गोल बण्डल पड़े हुए थे व तार के बण्डल के पास तार काटने के उपकरण एक ग्रेन्डर मशीन व चार कटिंग ग्रेन्डर व्हील व दो ग्रन्डेर की बैट्री पड़ी हुई थी। उनके पास में एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 18 एनएस 8797 खडी हुई है।

डिटेनशुदा शक्स शीशराम व नयूम से उनके पास मिले विधुत लाईन के तार के बण्डल व तार काटने के उपकरणों के बारे मे पुछा तो बताया कि हम तार काटकर चोरी करके ले जाने के लिये आये थे । उक्त तार हमने विधुत लाईन के पोल के उपर से काटे है। डिटेनशुदा व्यक्ति शीशराम व नयूम विधुत लाईन के तार काटकर चोरी करते पाये गये है। मौके से इन्द्राज स. उ.नि. ने जरिये दुरभाष राज. राज्य विधुत प्रसारण निगम रतनगढ चुरू में घटना के बारे में सुचना दी तो मौके पर नवीन कुमार शर्मा सहायक अभियन्ता राज. राज्य विधुत प्रसारण निगम रतनगढ चुरू ने उपस्थित होकर विधुत लाईन का निरीक्षण कर घटना की रिपोर्ट पेश की रिपोर्ट से मामला अपराध धारा 136 139 विधुत अधिनियम 2003 का पाया जाने पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया।

मुल्जिमान के कब्जे से मौके पर चुराये गये 15 मीटर एलूमिनियम तार के बण्डल व तार काटने के उपकरण एक ग्रेन्डर मशीन व चार कटिंग ग्रेन्डर व्हील व दो बैट्रीयों व एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 18 एनएस 8797 को प्रकरण हाजा में बतौर वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिये गये । मुल्जिमान से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिमान को 06 जून 2023 को झुंझुनूं न्यायालय में पेश किया जावेगा।

गिरफ्तार अभियुक्तः
01. शीशराम पुत्र मोतीराम जाति धाणक उम्र 21 साल निवासी डिंगली पुलिस थाना हमीरवास जिला चुरू राज.
02. नयूम पुत्र रूसतम जाति काजी मुसलमान उम्र 27 साल निवासी वार्ड नम्बर 10 खाडा बस्ती राजगढ रोड पिलानी पुलिस थाना पिलानी जिला झुंझुनूं राज.

पहले भी हाे चुके हैं हाईटेंशन बिजली लाइन के तार

क्षेत्र में हाईटेंशन बिजली लाइन के तार पहले भी चाेरी हाे चुके हैं। पिछले साल निराधनू में ही चाेराें ने इसी क्षेत्र में बिजली तार चाेरी कर ले गए थे। पुलिस में मामला भी दर्ज हुअा। इसी तरह धनूरी थाना इलाके में भी पिछले दिनाें चाेर बिजली के तार चाेरी कर ले गए थे। पुलिस ने इस मामले में चूरू व झुंझुनूं जिले के सात जनाें काे गिरफ़्तार कर तार चाेरी किए थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget