जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : ऑक्सिजन जन आंदोलन एक व्यक्ति एक पेड़ अभियान के संयोजक वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़ सांखू जिला सीकर के द्वारा दानवीर मार्ग डूंडलोद सांखू सड़क किनारे सांखू जोहड़ में पेड़ लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया इस वर्ष 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान रखी गई है जिसका उद्देश्य प्रकृति को प्लास्टिक मुक्त बनाना है पर्यावरण को बचाना है बदलते समय में जहां प्लास्टिक के सामानों थैलियों का उपयोग बहुत ज्यादा हो रहा है प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग हमें कम से कम करना चाहिए। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन कुमार मीणा प्राचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चूड़ी मियां।
इस अवसर पर वृक्ष मित्र श्रवण कुमार जाखड़, इकबाल खान, वरिष्ठ अध्यापक खेड़ी राडान विनोद कुमार पुत्र दीपा राम जाखड़, सुनील कुमार जांगिड़, शिव प्रकाश जांगिड़, गुलजारी लाल सैनी, लूणकरण सैनी, मुकेश कुमार जाखड़, सुभाष चंद्र सैन, राजवीर सिंह शेखावत, योगेश कुमार जाखड़, संदीप कुमार झाझरिया, दुर्जनपुरा झाझरिया, दुर्जनपुरा, प्रियांशु जाखड़, सांखू प्रतिमा जांगिड फूलचन्द चोपड़ा, चूड़ी म्यान श्रीराम भड़िया चूड़ी मियां मुकेश कुमार व्याख्याता माधोपुरा सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे मीणा ने लोगों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए तथा काटे गए पेड़ के स्थान पर 10 पेड़ लगाने चाहिए।