जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के शिविरार्थियों के लिए पर्यावरण संरक्षण हेतु निबंध, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिताओं में स्काउट गाइड एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शिविर समापन समारोह में स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि स्काउट गाइड कार्यालय में रोवर्स ने सी ओ गाइड सुभिता महला, अलसीसर सचिव रामचन्द्र मीणा, स्काउट प्रभारी विकास गुर्जर, रामदेव सिंह गढ़वाल, राजेश कुमार, विजय गर्वा के मार्गदर्शन में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवम् जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड अनुसुईया ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर बताया कि जिले के विभिन्न विद्यालयों में संचालित इको क्लब के माध्यम से 21 हजार पौधों का पौधारोपण कर संरक्षण एवं संवर्धन किया जाएगा तथा इको क्लब सदस्यों को पौधे गोद दिए जाएंगे । जिनकी सार संभाल का जिम्मा इको क्लब प्रभारी के नेतृत्व में संबंधित इको क्लब सदस्य स्काउट गाइड का होगा। स्काउट गाइड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से पूर्व अभिरुचि शिविर के शिविरार्थियों ने जिला स्तरीय मैराथन दौड़ में भाग लिया।
इस अवसर पर सी ओ गाइड सुभिता महला, अलसीसर सचिव रामचंद्र मीणा, वरिष्ठ स्काउटर रामदेव सिंह गढ़वाल, झुंझुनूं स्थानीय संघ कोषाध्यक्ष राम सिंह कुल्हारी, ट्रेनिंग काउंसलर विकास गुर्जर, जयप्रकाश चौधरी, जसवंत सिंह मीणा, राजेश कुमार, सुनीता बेनीवाल, रेणु, पिंकी धायल, संदीप कुमावत, मोहम्मद जाबिर, सहित विभिन्न महाविद्यालय के रोवर्स, पोदार कॉलेज नवलगढ़ के आदित्य मील, अशोक मील, नितिन सैनी, कृष्ण कुमार, अंकुर कुमार, हितेश्वी, यशश्वी मीणा एवं अभिरुचि शिविर के शिविरार्थी उपस्थित रहे।
महेश कालावत, सी ओ स्काउट, झुंझुनूं