झुंझुनूं : विश्व पयार्वरण दिवस पर डालमिया संस्थान द्वारा किया गया ग्राम मालुपुरा एंव महरमपुर में पौधारोपण कायर्क्रम

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : विश्व पयार्वरण दिवस पर डालमिया संस्थान द्वारा किया गया ग्राम मालुपुरा एंव महरमपुर में पौधारोपण कायर्क्रम।रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान एंव राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक द्वारा पोषित नाॅन वाटरशेड प्रोजेक्ट के अंतगर्त उपस्वास्थ्य कल्याण केंद्र, गांव मालुपुरा एंव समन्वित कृषि प्रणाली अंतगर्त महरमपुर तालाब, ग्राम महरमपुर में ग्रामीणों की उपस्थिति में पौधारोपण कायर्क्रम आयोजित किया गया।

संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल ने बताया कि इस बार संस्थान द्वारा वानिकी एवं बागवानी से संबधित 60 हजार पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है।

कायर्क्रम में जल एंव ग्रामीण विकास समन्वयक संजय शर्मा एंव वानिकी समन्वयक शुबेन्द्र भट्ट ने संस्थान द्वारा पयार्वरण एंव जल संरक्षण के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी, साथ ही बताया कि आज पयार्वरण का ध्यान रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है पयार्वरण सुरक्षा और संतुलन हमेशा बना रहे इसके लिए हमें जागरूक और सचेत रहना जरूरी है अगर प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक-एक पेड़ लगाए तो हम सब मिलकर पृथ्वी की सुंदरता पयार्वरण को बचा सकते है। इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी ग्रामीणों को पयार्वरण संरक्षण के महत्व के बारे में बताकर पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर संस्थान के कृषि पयर्वेक्षक राकेश महला, अजय बलवदा, मालुपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मेनका कुमारी, एएनएम अनिता, आशा सहयोगिनी विमला, शेरसिंह, विजयपाल पिलानीया, सुनिल योगी, ओमप्रकाश बलायण, विजेन्द्र बलायण, राहुल सोमरा, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष विद्याधर, महेन्द्र, नसर्री संचालक राजाराम, बाबूलाल, देवकरण, अरविन्द, जयसिंह एंव अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget