हरियाणा-कुरूक्षेत्र : जन संघर्ष मंच हरियाणा बच्ची के साथ हुई इस वहशियाना दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की

हरियाणा-कुरूक्षेत्र : गत शुक्रवार को पेहवा कस्बे की एक पॉश कॉलोनी में रहने वाली 5 वर्षीय अबोध बच्ची का गली में खेलते हुए एक वहसी दरिन्दे ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था और उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना की थी। कॉलोनी वासियों को बच्ची अचेत अवस्था में गंभीर रूप से जख्मी हालत में मिली और इस बारे उन्होंने पुलिस को फोन किया था जो अब इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल है और जिन्दगी व मौत की लड़ाई लड़ रही है। जन संघर्ष मंच हरियाणा बच्ची के साथ हुई इस वहशियाना दुष्कर्म की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है। अपराधी को कठोर से कठोर दंड देने व बच्ची का ठीक ढंग से इलाज कराने की मांग करता है। और महिलाओं व बच्चियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग करता है।

जन संघर्ष मंच हरियाणा की महासचिव सुदेश कुमारी के नेतृत्व में एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया है और पीड़ित बच्ची के रिश्तेदारों, कॉलोनी वासियों व स्थानीय पार्षद से घटना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की है। मंच साथियों ने पीड़िता के रिश्तेदारों व कॉलोनी वासियों के साथ पेहवा चौक पर प्रदर्शन भी किया मंच साथियों को कॉलोनी वासियों ने वारदात वाली जगह दिखाई जो कि बहुत ही सुनसान व खंडहर के रूप में गौशाला के नाम पर खाली पड़ी हुई है। यह खाली जगह इतनी बड़ी प्रतिष्ठित कॉलोनी में अपराधियों का अड्डा बनी हुई है। लोगों, विशेष रूप से महिलाओं ने बताया कि इस कॉलोनी में कई जगह शराब व नशे की अवैध बिक्री धड़ल्ले से होती है और कॉलोनीवासियों ने इस बारे पुलिस प्रशासन को भी कई बार शिकायत की है लेकिन पेहवा प्रशासन व सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। दूर-दूर से अपराधी व नशेड़ी लोग यहाँ नशा करने आते हैं। इस बच्ची के साथ दरिंदगी करने वाला व्यक्ति कैथल जिले का रहने वाला है।

सुदेश कुमारी ने मीडिया के नाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रकार की इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना से बच्चों, महिलाओं व अभिभावकों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। अपराधियों को कानून का कोई खौफ नहीं है। लोग फरियाद करें तो किससे करें? जब यहां के स्थानीय विधायक व हरियाणा सरकार के मंत्री पर भी एक महिला कोच के साथ यौन अपराध का आरोप लगा हुआ है और उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज है लेकिन उसकी अभी तक ना गिरफ्तारी हुई है और ना ही उससे इस्तीफा लिया गया है। विश्व विख्यात महिला पहलवानों के साथ यौन अपराध के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को भी गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। सरकार के इस प्रकार के महिला विरोधी रवैये के कारण ही आज अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। उन्होंने खट्टर सरकार की शराब नीति की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने शराब पर अंकुश लगाने की बजाय शराब पीने की खुली छूट दे दी है। गत वर्ष शराब पीने की आयु 25 वर्ष से 21 वर्ष करके युवाओं को नशे में डुबोकर बर्बाद करने का रास्ता खोल‌ दिया है। और गत मई मास में दफ्तरों के कर्मचारियों व कारपोरेट हाऊस में शराब परोसने व पीने की छूट दे कर अपनी असलियत दर्शा दी है कि सरकार को शराब व नशे के कारोबारियों की चिंता है, जनता व महिलाओं की नहीं। पिहोवा पवित्र / ड्राई शहर घोषित होने के बावजूद गली गली में अवैध शराब व नशे की बिक्री धड़ल्ले से चल रही है। उन्होंने कहा कि जन संघर्ष मंच हरियाणा खट्टर सरकार की जन विरोधी आबकारी नीति का भी कड़ा विरोध करता है और सरकार को चेतावनी देता है कि शराब व तमाम तरह के नशे पर रोक लगाए ताकि भविष्य में अपराधियों से महिलाओं व बच्चियों को बचाया जा सके। बच्ची के बलात्कारी दरिंदे को फास्ट ट्रैक कोर्ट से जल्द से जल्द सबक सिखाने वाला कठोर से कठोर दण्ड दिलवाये।

सुदेश कुमारी महासचिव, जन संघर्ष मंच हरियाणा

Web sitesi için Hava Tahmini widget