हरियाणा : किसान संगठन ने गीता भवन चौक पर फूंका बृजभूषण शरण का पुतला, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

हरियाणा : सोनीपत में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान खेत मजदूर संगठन ने पहलवानों के समर्थन में गीता भवन चौक पर कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण का पुतला फूंका। इससे पहले किसान व खेत मजदूर संगठन के सदस्य गोहाना रोड स्थित छोटूराम धर्मशाला में एकत्रित हुए। छोटूराम धर्मशाला से रोष मार्च निकालकर पुरखास अड्डा होते गीता भवन चौक पर पहुंचे।

छोटूराम धर्मशाला से गीता भवन चौक तक निकाला रोष मार्च
प्रदर्शन के दौरान किसान संगठन सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी की मांग की। ईश्वर सिंह दहिया ने कहा कि मेहनत के बल पर प्रदेश के लिए पदक लाने वाली बेटियों को भी न्याय के लिए लड़ना पड़ रहा है। जब तक बृजभूषण शरण को गिरफ्तार नहीं किया जाता, किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा। सरकार बेटियों को जल्द न्याय दिलवाए।

ईश्वर सिंह ने कहा कि प्रदेश में अलग-अलग जगह पंचायत हो रही हैं। पहलवान जल्द एक समय और एक जगह बताएं, ताकि किसान यूनियन पंचायत में शामिल हो सके। जब तक पहलवान बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक किसान उनके साथ रहेंगे। पहलवान बेटियों को न्याय दिलवाना की किसानों की प्राथमिकता है। इस मौके पर श्रद्धानंद सोलंकी, ईश्वर राठी, नरेंद्र सिंह दहिया, प्रवीन, आनंद शर्मा व शिलकराम मलिक मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget