झुंझुनूं : विश्व पर्यावरण दिवस पर हुआ “रन फॉर एनवायरमेंट” का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के आयोजित हुई मैराथन दौड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर सोमवार को राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के सानिध्य में जिला प्रशासन एवं जिला पर्यावरण समिति की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। “रन फॉर एनवायरमेंट” में सैकड़ों की संख्या में बच्चों सहित पर्यावरण प्रेमियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलक्टर डॉ. खुशाल ने की, साथ ही पर्यावरण को बचाने की शपथ भी दिलवाई। इस मैराथन को जिला कलक्टर डॉ. खुशाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एएसपी डॉ. तेजपाल द्वारा हरी झंडी दिखाखर रवाना किया गया। पांच किलोमीटर की यह मैराथन दौड़ कलेक्ट्रेट से शुरू होकर रोड नम्बर 1, गांधी चौक, मोदी रोड़ व रोड़ नम्बर 2 होते हुये कलेक्ट्रेट के पास आकर ही सम्पन्न हुई।

मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने हिस्सा लेकर ना केवल पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया, बल्कि लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने की अपील भी की। इसके बाद जिला कलक्टर की ओर से विजेताओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेन्टों व इनाम की राशि देकर सम्मानित किया। जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने मैराथन के माध्यम से संदेश दिया गया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखें एवं झुंझुनू को प्लास्टिक मुक्त करने में योगदान दें। बाद में सर्किट हाउस में जिला कलक्टर के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया, साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, एएसपी डॉ. तेजपाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार डांगी, आयुक्त नगर परिषद श्री दलीप पुनिया, जिला युवा अधिकारी मधु यादव, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता सुश्री मीनल पूनियां, श्री विकास दुलारिया एवं रेंजर अमित सैनी समेत अन्य मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन विजय हिन्द जालिमपुरा ने किया।

ये रहे मैराथन के विजेता :
पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान – मोहित, नारनोल
पुरूष वर्ग में दूसरा स्थान – मोहन, नारनोल
पुरूष वर्ग में तीसरा स्थान – वासुदेव, बगड़
महिला वर्ग में प्रथम स्थान – गंगा कुमारी, गोवला, झुन्झुनूं
महिला वर्ग में दूर्सरा स्थान – खुशबू, झुन्झुनूं
महिला वर्ग में तीसरा स्थान – साधियां, झुन्झुनूं
छोटे बच्चों में – नवदीप जानू, झुन्झुनूं
विशेष योग्यजन श्रेणी में – गंगाधर, सीकर ।

400 से अधिक प्रतिभागियों को टी-शर्ट पहनाकर के मैराथन में भाग लिया गया जिसके लिये पर्यावरण के लिये जीवन शैली एवं सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (SVEEP) के बारे में भी बताया गया ।

15°C
صافي بصورة كلية
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark