झुंझुनूं : ब्रजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग दोहराई:महिला पहलवानों के समर्थन में कलेक्ट्रेट पर धरना सर्व संगठनों ने आक्रोश रैली निकालकर दिया ज्ञापन

झुंझुनूं : क्रांतिकारी किसान यूनियन ने गुरुवार के कलेक्ट्रेट पर धरना देकर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व आरोपी बृजभूषण का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के संयोजक एडवोकेट बजरंग लाल ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर महिला पहलवानों के साथ हुई ज्यादती, आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं कर पहलवानों पर ही झूठे मुकदमे लगाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने बताया कि पांच जून को गांवों व कस्बों में रैली निकाल कर विरोध जताया जाएगा। कृषि वैज्ञानिक डॉ. हनुमान प्रसाद की अध्यक्षता में वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार पहलवानों के आरोपी बृजभूषण को गिरफ्तार करने से बचा रही है। एक तरफ पहलवानों को देश का मान बढ़ाने वाला बताया जाता है, तो दूसरी तरफ उनकी अनदेखी की जा रही है। प्रदर्शन कर महिला पहलवानों को न्याय दिलवाने व आरोपी को गिरफ्तार करवाने की मांग की गई। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष पोकरसिंह झाझड़िया, करणीराम, नंदलाल, भीम आर्मी के जिला संयोजक प्रदीप चंदेल, ट्रेड यूनियन नेता गणपत सिंह, विक्रम दुलड़, चौधरी महताब सिंह, युनूस अली भाटी, रामनिवास बेनीवाल, दयानंद जानू, सज्जन कुमार, पितराम कालेर, डीवी शास्त्री, बाबूलाल थालौर, फूलचंद बुडानिया, मनफूल सिंह बिजारणिया, विजय गोपाल, कैप्टन मोहनलाल, रामेश्वर, सहदेव कस्वा, बूटीराम मोटसरा, जगमालसिंह, सहदेव कस्वा, अशोक मिठारवाल, राजेश जानू, सहीराम बलौदा, रविंद्र लांबा, रणजीत सिंह, रमेश कुमार, धर्मपाल डारा, कैप्टन लक्ष्मीनारायण, धर्मपाल बंशीवाल, हरिराम मुंशी, राजेंद्र बेनीवाल, दयानंद जानू, केशरदेव आदि मौजूद थे।

पहलवानों के साथ पुलिस की क्रूरता के विरोध में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन

न्याय के लिए आंदोलन कर रही महिला पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को छात्र संगठन व किसान सभा ने संयुक्त रुप से बृजभूषण का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। एसएफआई के जिलाध्यक्ष पंकज गुर्जर ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, भारत की जनवादी नौजवान सभा व अखिल भारतीय किसान सभा ने अंबेडकर पार्क से विरोध रैली निकाली।

इसके बाद कलेक्ट्रेट के सामने भाजपा सांसद व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाकर विरोध जताया। इस दौरान फूलचंद बर्बर, सुमेर बुडानिया, गिरधारी लाल महला, सचिन चोपड़ा, अनीश धायल, सौरभ जानू, विजय यादव, पंकज डूडी, साहिल कुरैशी, कपिल चोपड़ा, योगेश कटारिया, शाहिद कुरैशी, शाबीर भाटी, नवनीत मीणा, संदीप महरिया, शोएब खान, अजहरुद्दीन, बाबूलाल, राजेश झाझड़िया, भागीरथ सिंह, मामराज, महिपाल, विजयपाल, विशाल मीणा, मानेश आदि मौजूद थे।

सयुंक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार को मलसीसर तहसील के सामने किसान सभा, एसएफआई, नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने महिला पहलवानों को न्याय देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर कर प्रदर्शन किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शीघ्र ही महिला पहलवानों के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान किसान सभा के तहसील महासचिव अरविन्द गढ़वाल, उपाध्यक्ष आशीष खारिया, नौजवान सभा के महासचिव शाहिद खान, हरिसिंह महला,एसएफआई प्रदेश सचिव सोनू जिलोवा,तहसील उपाध्यक्ष विकास प्रजापत, दिनेश दायमा, रोहित जालंदरा, नयुम भाटी, मंदीप, जसविंद्र, हेमंत कुमार,आकाश, रोहित समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर गुरुवार को जय किसान आंदोलन के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में नवलगढ़ नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। दिए गए ज्ञापन के अनुसार केंद्र सरकार महिला पहलवानों को जंतर-मंतर पर अपने धरने को जारी रखने, महिला पहलवानों के क्रूरता के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने व बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार कर तेजी से चार्ज-शीट दाखिल करने और अभियोजन के लिए उसकी पुलिस हिरासत में पूछताछ करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन नंदलाल यादव, हेमाराम खेदड़, हरलाल सिंह, गोकुलसिंह शेखावत, रेखाराम जगदीश प्रसाद, चिमनाराम ओला, करणीराम खेदड़ मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget