अरविंद केजरीवाल के निवास को लेकर बीजेपी फैला रही है गलत जानकारी: आप की प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 9 जनवरी (ANI):
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने ANI को बताया कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के निवास को लेकर झूठी जानकारी फैला रही है। उन्होंने दावा किया कि जब अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को उनका घर दिखाने की पेशकश की तो बीजेपी असहज हो गई।

 

प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “बीजेपी अरविंद केजरीवाल के निवास को लेकर गलत जानकारी फैला रही है। जब पार्टी ने मुख्यमंत्री के निवास के अंदर क्या है यह दिखाने की पेशकश की, तो वे इतने परेशान क्यों हो गए? और प्रधानमंत्री जो ‘राजमहल’ बना रहे हैं, उसे क्यों नहीं दिखाया जा सकता? आप के नेताओं और मीडिया को अंदर जाने की अनुमति क्यों नहीं दी गई?

4°C
رذاذ
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark