बिजली बिल NO टेंशन:शून्य होंगे 100 यूनिट वाले 3.73 लाख उपभोक्ताओं के बिल, 200 वालों को महीने में 550 रुपए का फायदा

मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत की ओर से घरेलू उपभाेक्ताओं काे 100 यूनिट फ्री करने और उससे अधिक उपभाेग वाले उपभाेक्ताओं काे भी 100 यूनिट तक के सभी चार्ज फ्री कर देने से जिले के 4.43 लाख उपभाेक्ताओं काे फायदा हाेगा। इनमें से 3.73 लाख के घरेलू बिल शून्य हाे जाएंगे। इस याेजना से 200 यूनिट तक प्रति माह उपयाेग वालों काे प्रति बिल 1100 रुपए की बचत हाेगी।

दरअसल राज्य सरकार की ओर से पिछले साल से हर महीने घरेलू उपभाेक्ताओं काे 50 यूनिट तक बिजली फ्री दी जा रही थी। इस साल फरवरी में पेश किए गए बजट में मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत ने इससे बढ़ाकर 100 यूनिट प्रतिमाह कर दिया। उससे अधिक उपभाेग वालाें काे पुरानी स्लैब के अनुसार छूट देने की घाेषणा की थी, लेकिन जन भावना काे देखते हुए मुख्यमंत्री गहलाेत ने बुधवार रात काे सभी श्रेणी के घरेलू उपभाेक्ताओं के 100 यूनिट तक बिल फ्री कर दिए।

इससे अधिक यूनिट वाले उपभोक्ताओं को शुरुआती 200 यूनिट प्रति बिल पर सभी शुल्क जैसे फ्यूल सरचार्ज, विद्युत शुल्क, अरबन सैस, वाटर सैस, स्थाई शुल्क में छूट रहेगी। यानी 400 यूनिट बिल वाले उपभोक्ताओं को भी अब 200 यूनिट पर ही सभी तरह के चार्ज देने होंगे।

पहले 200 यूनिट बिजली उपभोग तक का बिल आता था 1715 रुपए, अब शून्य होगा

झुंझुनूं निवासी राजेश सैनी का घरेलू बिल 200 यूनिट का आता है। उसे विद्युत शुल्क 1125 रुपए, स्थाई शुल्क 460 रुपए, वाटर सैस 30 रुपए, विद्युत उपकर 80 रुपए, अरबन सैस 30 रुपए मिलाकर पहले 1715 रुपए बनते थे। इसमें राज्य सरकार 50 यूनिट तक फ्री मानते हुए 775 रुपए की सब्सिडी देती थी। ऐसे में उसे दाे महीने में 940 रुपए चुकाने पड़ते थे। अब हर महीने 100 यूनिट फ्री हाेने से 200 यूनिट बिल पर उसका संपूर्ण बिल शून्य हाे जाएगा।

64 हजार किसानाें के बिल भी शून्य हाेंगे
मुख्यमंत्री की ओर से किसानाें काे हर महीने 2 हजार यूनिट फ्री देने से जिले के 64 हजार किसानाें के बिल जीराे हाे जाएंगे। जिले में 64 हजार कृषि कनेक्शन है। जिनमें अधिकांश का उपयाेग दाे हजार यूनिट प्रतिमाह है।

समझिए प्रतिमाह 200 यूनिट उपभोग पर मिलने वाली छूट

पूर्व की छूट योजना के अनुसार
यूनिट चार्ज – 1255 रुपए
स्थाई शुल्क – 230 रुपए
विद्युत कर – 80 रुपए
अरबन सेस – 30 रुपए
कुल बिल – 1595
इसमें छूट : 150 यूनिट तक
450 रुपए
अगली 50 यूनिट पर 100 रुपए
कुल छूट 550 रुपए
भुगतान योग्य राशि 1595-550 = 1045 रुपए

वर्तमान छूट घोषणा के अनुसार
यूनिट चार्ज – 1255 रुपए
स्थाई शुल्क – 230 रुपए
विद्युत कर – 80 रुपए
अरबन सेस – 30 रुपए
कुल बिल – 1595
इसमें छूट 200 यूनिट तक 725 रुपए
स्थाई शुल्क 230 रुपए
विद्युत कर 80 रूपए, अरबन सेस 30 रुपए
छूट राशि 1065 रुपए
भुगतान योग्य राशि 1595-1065= 530रु.

कितनी भी बिजली खर्च करें, हर माह पहले 100 यूनिट फ्री रहेंगे

हर महीने 100 यूनिट से ज्यादा बिजली कंज्यूम करने वाले परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। यानी कितना भी बिल क्यों ना आए, पहले 100 यूनिट का कोई भी चार्ज नहीं देना होगा। हर महीने 200 यूनिट तक बिजली उपयाेग करने वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट पर कोई पैसा नहीं लगेगा, इसके साथ 200 यूनिट तक के स्थायी शुल्क, फ्यूल सरचार्ज और सभी तरह के चार्ज और फीस शुल्क माफ होंगे।

प्रदेश में हर माह 100 यूनिट बिजली खर्चने वाले 1.40 करोड़ उपभाेक्ता के
जिले में 100 यूनिट प्रतिमाह उपयाेग करने वाले 3.73 लाख उपभाेक्ता हैं। इनका बिजली बिल अब जीरो हो जाएगा। प्रदेश में 1 करोड़ 4 लाख उपभाेक्ता हर महीने 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले हैं। बिजली कंपनियों को इनका भुगतान राज्य सरकार करेगी।

हर माह 200 यूनिट उपयाेग पर बिल में 1100 रुपए की छूट

झुंझुनूं निवासी विशाल हर महीने 200 यूनिट खर्च करता है। यानी बिल 400 यूनिट का आने पर 3230 रुपए बिल बनता है। विद्युत शुल्क 1775 रुपए, स्थाई शुल्क 460 रुपए, विद्युत कर 16 रुपए, अरबन सैस 60 रुपए और वाटर सैस 40 रुपए शामिल हैं। अब 200 यूनिट तक फ्री करने उसे अगले 200 यूनिट का बिल चुकाना होगा। जिसमें उसे सभी कर देने होंगे। फिर भी उसका बिल 2130 रुपए ही आएगा। उसे सीधा 1100 रुपए का फायदा होगा।

अब नए आदेश के अनुसार ही जारी किए जाएंगे बिजली के बिल
मुख्यमंत्री की ओर से 100 यूनिट प्रति माह उपयाेग वाले घरेलू उपभाेक्ताओं के सभी शुल्क फ्री करने से अब 100 यूनिट प्रतिमाह उपयाेग करने वालाें के बिल शून्य हाे जाएंगे। इससे जिले के घरेलू उपभाेक्ताओं काे काफी फायदा हाेगा। नए आदेशाें के अनुसार बिलिंग की जाएगी। जून महीने की बिलिंग नए आदेशाें के अनुसार हाेगी।
-अशाेक चाैधरी, एसई डिस्काॅम

Web sitesi için Hava Tahmini widget